साउथ अफ्रीका दौरे पर पहला टी20 मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया (India vs South Africa) को दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी तिलक वर्मा ने जहां बारिश के कारण गीली आउटफील्ड को दोषी ठहराया. वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भारत की हार पर तीखी प्रतिक्रिया दे डाली है. गंभीर ने श्रेयस अय्यर का नाम लेते हुए टीम मैनेजमेंट और सूर्यकुमार यादव के सामने बड़ा सवाल रख डाला.
ADVERTISEMENT
इस तरह हारी टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश के चलते 19.3 ओवर तक ही टीम इंडिया खेल सकी और उसने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 180 रन बनाए. इसके जवाब में बारिश के चलते साउथ अफ्रीका को डीएल नियम के तहत 15 ओवरों में 152 रन का टारगेट मिला था. जिसे साउथ अफ्रीका ने 13.5 गेंदों में ही हासिल करके पांच विकेट से जीत अपने नाम कर डाली.
गौतम गंभीर ने क्या कहा ?
अब भारत की हार पर गौतम गंभीर ने स्टार सोर्ट्स से बातचीत में कहा कि एक बात मुझे समझ नहीं आई कि मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर को टीम की प्लेइंग इलेवन में क्यों शामिल नहीं किया गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले टी20 मैच में फिफ्टी जड़ी थी. क्या टीम इंडिया बायें हाथ का बल्लेबाज चाहती थी या फिर अय्यर चोटिल हैं. इसकी जानकारी टीम मैनेजमेंट ही दे सकती है. इसके अलावा टी20 का नंबर वन गेंदबाज (रवि बिश्नोई) भी आपकी टीम में नहीं था. इसलिए ये मत भूलिए कि ये आपकी मेन टीम नहीं है. आप युवाओं को मौका दे रहे हैं. इन सभी बातों का जवाब सिर्फ कप्तान सूर्यकुमार यादव व टीम मैनेजमेंट ही जवाब दे सकता हैकि अय्यर को क्यों नहीं खिलाया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज बचाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs SA : छक्का मारकर रिंकू सिंह ने तोड़ा मीडिया बॉक्स का शीशा, अब मांगी माफ़ी, कहा - मुझे पता नहीं...
IND A vs SA A: डुप्लेसी के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, 8 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग फिर भी विकेटों को तरसे
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा टी20 क्रिकेट का तगड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इस मामले में बाबर-रिजवान से रह गए पीछे