IND vs SA: साउथ अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें, टेस्ट सीरीज में इस तूफानी खिलाड़ी का खेलना मुश्किल, कप्तान बवुमा पर भी संदेह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी और इसका आगाज 26 दिसंबर से होगा. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम खिलाड़ियों की फिटनेस से जूझ रही.

Profile

Shakti Shekhawat

साउथ अफ्रीकी टीम में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एनरिक नॉर्किया नहीं हैं.

साउथ अफ्रीकी टीम में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एनरिक नॉर्किया नहीं हैं.

Highlights:

कगिसो रबाडा वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल से एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं.

टेंबा बवुमा वर्ल्ड कप के दौरान पूरी फिट नहीं थे.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर परेशान होती दिख रही है. टीम के कप्तान टेंबा बवुमा और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा सीरीज से पहले घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. पहले इन दोनों को यहां खेलना था. ये दोनों खिलाड़ी 14 दिसंबर से शुरू हो रहे मुकाबले में डॉल्फिंस के खिलाफ लॉयंस की ओर से खेलने वाले थे. लेकिन अब सामने आया कि दोनों उपलब्ध नहीं है. लॉयंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बवुमा निजी वजहों से नहीं खेल पाएंगे तो रबाडा की एड़ी में समस्या है. लॉयंस के कोच रसेल डॉमिंगो ने इन दोनों के नहीं होने पर निराशा जताई है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही है.

 

रबाडा की चोट गंभीर मानी जा रही है. अगर वे समय रहते इससे नहीं उबरते हैं तब भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में साउथ अफ्रीका को अपने सभी प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना खेलना पड़ सकता है. रबाडा को यह चोट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच क दौरान लगी थी. उस मुकाबले में वह शुरुआती ओवर्स के बाद बॉलिंग नहीं कर पाए थे. एनरिक नॉर्किया पहले ही सीरीज से बाहर हैं क्योंकि वह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर से उबर रहे हैं. लुंगी एनगिडी टखने में मोच से जूझ रहे हैं. इसकी वजह से वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए. वह भी इस चोट की वजह से घरेलू फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेल रहे.

 

गेराल्ड कोएत्जिया और मार्को यानसन अभी उपलब्ध हैं. ये दोनों साउथ अफ्रीका की टी20 टीम का हिस्सा थे लेकिन इन्हें आखिरी मुकाबले से पहले रिलीज कर घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया है. ये दोनों भारत के सामने वनडे नहीं खेलेंगे. प्रोटीयाज टीम के पेस बॉलिंग के बाकी विकल्पों में नांद्रे बर्गर, वियन मुल्डर शामिल हैं. बर्गर 14 दिसंबर को टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. वहीं मुल्डर वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं और वह टेस्ट भी खेलेंगे.

 

बवुमा वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले क्रिकेट

 

बवुमा वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेले हैं. उनसे वनडे फॉर्मेट की कप्तानी ले ली गई. वे वर्ल्ड कप के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे. वे हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे थे. उन्होंने आखिरी टेस्ट मार्च में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. तब बवुमा ने जोहानिसबर्ग में 172 रन की पारी खेलते हुए सीरीज जिताई थी. उम्मीद की जा रही है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. 

 

ये भी पढ़ें

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने ठोका 26वां टेस्ट शतक तो मिचेल जॉनसन के मीम होने लगे वायरल, क्यों मनाया अलग तरह का जश्न, खुद किया खुलासा
हरमनप्रीत कौर विकेटों के बीच दौड़ में फिर हारी, इस साल दूसरी बार क्रीज के बाहर फंसा बल्ला, रन-आउट से मचा हंगामा, देखें Video
IPL 2024 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने कप्तान का किया ऐलान, टीम इंडिया के सितारे को फिर सौंपी कमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share