IND vs SA: 'भारत को आखिरी मोर्चा नहीं करने देंगे फतेह', साउथ अफ्रीकी कोच ने टीम इंडिया को दी चेतावनी

भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीका का दौरा कर रहा है लेकिन अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. पिछले दौरे पर उसने पहला टेस्ट जीता लेकिन सीरीज गंवा दी थी.

Profile

Shakti Shekhawat

साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ सीरीज में लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा से काफी उम्मीदें होंगी.

साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ सीरीज में लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा से काफी उम्मीदें होंगी.

Highlights:

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.

भारत 1992 से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रहा है.

साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड को भरोसा है कि भारत इस बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगा. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब प्रोटीयाज टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी नेट्स में लौट आए हैं. रबाडा को भारत के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज से आराम दिया गया था जबकि एनगिडी को टी20 सीरीज के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई थी. लेकिन अब यह दोनों पेसर फिट नज़र आ रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. अभी तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.

 

रबाडा और एनगिडी ने 23 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में मुख्य ट्रेनिंग विकेट पर पूरे दम से बॉलिंग की. अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे डीन एल्गर ने इन दोनों का सामना किया. युवा पेसर गेराल्ड कोएत्जिया, नांद्रे बर्गर और मार्को यानसन ने भी पसीना बहाया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अभ्यास में डेविड वीजे ने भी मदद की. वह इंटरनेशनल क्रिकेट नामीबिया के लिए खेलते हैं. सेंचुरियन में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. भारत के लिए अच्छी बात है कि पिछले दौरे पर उसने यहां पर टेस्ट जीता था. लेकिन साउथ अफ्रीकी कोच का मानना है कि उनके पेसर भारत के खिलाफ तूफानी बॉलिंग करेंगे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'वे ताजा हैं और आग उगल रहे हैं. मैं हमेशा ताजगी में भरोसा करता हूं.'

 

रबाडा-एनगिडी के फर्स्ट क्लास न खेलने की चिंता नहीं


रबाडा और एनगिडी दोनों काफी समय से मैच नहीं खेले हैं लेकिन कोच इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'अगर वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलकर आते तो आदर्श स्थिति होती लेकिन जीवन ऐसा ही है. आपको रास्ता ढूंढ़ना होता है. लेकिन मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं कि वे खेल के लिए पूरे तैयार नहीं होंगे. केजी और लुंगी 15 सदस्यों की स्क्वॉड में होंगे और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. हम यह फैसला कल करेंगे. उम्मीद कल सुबह हमारे पास 15 सदस्यों की पूरी स्क्वॉड रहे जिसमें से चयन कर सकें.'

 

31 साल, 8 सीरीज, भारत खाली हाथ


भारत ने 1992 से साउथ अफ्रीका में आठ टेस्ट सीरीज खेली है लेकिन जीत नहीं मिल पाई है. इस बार दोनों टीमों के बीच दो ही टेस्ट हो रहे हैं. कॉनराड चाहते हैं कि भारत के सीरीज नहीं जीत पाने के इंतजार को लंबा किया जाए. उन्होंने कहा, 'मैं झूठ कह  रहा हूं अगर मैं कहूं कि हमें इस बारे में ध्यान नहीं है. हमें इतिहास पता है. भारत के कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने के चलते यह और बड़ी हो जाती है. हम निश्चित रूप से इस रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेंगे.'

 

'भारत को नहीं जीतने देंगे'


साउथ अफ्रीकी टीम के कोच का मानना है कि उनके खिलाड़ी घर में भारत से कभी टेस्ट सीरीज न हारने के रिकॉर्ड को बनाए रख सकते हैं. उन्होंने कहा, 'इस साल जो सीरीज में हम खेल रहे हैं उनमें भारत की सीरीज सबसे बड़ी है. भारत में इसे आखिरी मोर्चा कहा जा रहा है और हम अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगे जिससे वह आखिरी मोर्चा फतेह न कर पाए.' 

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: टीम इंडिया के लिए टेस्ट में दो सेलेक्शन ने बढ़ाया सिरदर्द, रोहित-द्रविड़ कैसे निकालेंगे उपाय?

पाकिस्तानी टीम में तूफानी पेसर्स की कमी पर वकार युनूस चिंतित, बोले- किसी के पास स्पीड नहीं, सब...

हरमनप्रीत कौर-एलिसा हीली में जमकर तकरार, शरीर पर थ्रो फेंकने से हुआ टकराव, भारतीय कप्तान ने ऐसे लिया बदला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share