भारत की टक्कर में पाकिस्तान कहीं नहीं! ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के इन मैदानों में टेस्ट जीतने वाला इकलौता एशियाई देश

टीम इंडिया इकलौती एशियाई क्रिकेट टीम है जिसने न केवल केप टाउन बल्कि साउथ अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के चार और मैदानों में टेस्ट मैच जीत रखे हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

भारत ने पहली बार केप टाउन टेस्ट जीता है.

भारत ने पहली बार केप टाउन टेस्ट जीता है.

Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका में केप टाउन के अलावा जोहानिसबर्ग, डरबन, सेंचुरियन में टेस्ट जीता है.

भारत ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन व पर्थ में टेस्ट जीतने वाला इकलौता एशियाई देश है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में जीत दर्ज की. उसने सात विकेट से मेजबान टीम को हराया. यह भारत की केप टाउन में पहली टेस्ट जीत है. ऐसा कमाल करने वाला भारत एशिया का पहला और इकलौता मुल्क है. भारत ने इससे पहले केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान में छह मैच खेले थे और जीत उससे दूर रही थी. इनमें से चार मैचों में उसे हार मिली थी तो दो बराबरी पर छूटे थे. रोहित शर्मा भारत को केप टाउन टेस्ट में जीत दिलाने वाले पहले कप्तान हैं. लेकिन टीम इंडिया इकलौती एशियाई क्रिकेट टीम है जिसने न केवल केप टाउन बल्कि साउथ अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के चार और मैदानों में जीत दर्ज की है.

 

भारत ने साउथ अफ्रीका में केप टाउन के अलावा जोहानिसबर्ग, डरबन, सेंचुरियन में टेस्ट जीता है. इनमें से सेंचुरियन व जोहानिसबर्ग में उसके अलावा और कोई एशियाई टीम अभी तक टेस्ट नहीं जीत सकी. भारत ने सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में 2021 के दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में कामयाबी हासिल की थी. हालांकि इस बार के दौरे पर उसे यहां पारी व 32 रन से हार झेलनी पड़ी थी. जोहानिसबर्ग में भारत ने दो बार टेस्ट जीता है. एक बार 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में तो दूसरी बार कोहली के नेतृत्व में 2018 में.

 

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत

 

साउथ अफ्रीका में श्रीलंका इकलौता एशियाई देश है जिसने टेस्ट सीरीज जीती है. उसने 2018 में गबेखा और डरबन में मैच जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. लेकिन उसने अपने पिछले तीन दौरों में हर बार कम से कम एक टेस्ट जरूर जीता है. उसने यहां पर दो बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई है. पाकिस्तान की बात की जाए तो उसे साउथ अफ्रीका में आखिरी बार 2007 में जीत मिली थी. तब उसने गबेखा में पांच विकेट से टेस्ट जीता था.

 

ऑस्ट्रेलिया में कोई भारत के आसपास भी नहीं

 

ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के वाका मैदान और ब्रिस्बेन के गाबा में भारत टेस्ट जीतने वाला इकलौता व पहला एशियाई देश है. वाका में उसने 2008 में अनिल कुम्बले की कप्तानी फतेह हासिल की थी तो ब्रिस्बेन में 2021 में जीत दर्ज की. भारत के नाम ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है. बाकी कोई एशियाई देश एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. पाकिस्तान को यहां पर आखिरी बार 1995 में जीत मिली थी. इसके बाद से वह ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 टेस्ट गंवा चुका है. श्रीलंका का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसने आज तक ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट नहीं जीता है.
 

ये भी पढ़ें

WTC Points Table: टीम इंडिया बनी टॉपर, साउथ अफ्रीका को हराते ही लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान रह गए पीछे
IND vs SA: केपटाउन की पिच से खुश नहीं दिखे रोहित शर्मा, कहा- भारत में जब तक सभी अपना मुंह बंद रखें, ICC को...
IND vs SA: प्रसिद्ध कृष्णा के बचाव में उतरे रोहित शर्मा, टीम इंडिया के पेसर्स को लेकर दिया बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share