IND vs SA: पूरी सीरीज बेंच पर बैठने वाले युजवेंद्र चहल की कोच से तारीफ सुन क्‍यों हंसने लगे खिलाड़ी?

युजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के वनडे स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा थे, मगर उन्‍हें एक भी मैच में प्‍लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया.  

Profile

किरण सिंह

पूरी सीरीज में बेंच पर बैठे रहे थे चहल

पूरी सीरीज में बेंच पर बैठे रहे थे चहल

Highlights:

वनडे स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा थे युजवेंद्र चहल

एक भी मैच में नहीं मिला मौका

पूरी सीरीज बेंच पर बैठे रहे थे चहल

युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेंच पर बैठे रहे. उन्‍होंने एक भी मैच में प्‍लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. पूरी सीरीज में बेंच पर बैठने के बाद जब ड्रेसिंग रूम में युवजेंद्र चहल की फील्डिंग कोच अजय रात्रा ने तारीफ की तो खिलाड़ी हंसने लगे. खुद चहल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. भारत ने तीसरा वनडे 78 रन से जीता और इसी के साथ 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली. 

 

इस जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में  सीरीज के बेस्‍ट फील्‍डर को मेडल दिया गया. इस दौरान फील्डिंग कोच ने बेस्‍ट फील्‍डर के नाम का ऐलान करने से पहले कहा कि उनकी गेस्‍ट अपीरंस अच्‍छी थी. ये सुनकर खुद चहल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और पूरी टीम के साथ जोर जोर से हंसने लगे.

 

 

 

चहल की ड्रेसिंग रूम में तारीफ

दरअसल चहल सीरीज के तीनों मैच में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं थे, मगर तीसरे मैच के दौरान वो एक ओवर में फील्डिंग करने के लिए मैदान पर आए थे और उनकी इसी अपीरंस की ड्रेसिंग रूम में तारीफ की गई. इस सीरीज के बेस्‍ट फील्‍डर का मेडल साई सुदर्शन को दिया गया. 

 

सुर्दशन बने बेस्‍ट फील्‍डर

फील्डिंग कोच ने कहा कि सीरीज में भारत ने कुल 12 कैच लिए, जिससे में केएल राहुल ने अकेले 6 कैच लिए. साई सुदर्शन ने तीसरे वनडे में डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका था. बेस्‍ट फील्‍डर के मेडल की रेस में राहुल सबसे आगे थे, मगर उन्‍होंने सुदर्शन को उनके शानदार कैच के लिए मेडल देने को कहा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका के स्‍टार बल्लेबाज का संन्‍यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगे करियर की आखिरी सीरीज

बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से बाहर हुआ युवा भारतीय बल्‍लेबाज, जानें वजह

IND vs SA: केएल राहुल ने दिखाई दरियादिली, खुद की जगह एक कैच लेने वाले खिलाड़ी को दिलाया बेस्‍ट फील्‍डर का मेडल, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share