भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में बुरी तरह शिकस्त खाने के दो दिन बाद से ही प्रैक्टिस शुरू कर दी. 30 दिसंबर को टीम मैनेजमेंट ने सेंचुरियन में ऑप्शनल ट्रेनिंग रखी और इसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत नौ खिलाड़ी शामिल हुए. इस प्रैक्टिस में भारतीय खिलाड़ियों ने थ्रोडाउन के साथ ही मुख्य गेंदबाजों की गेंदों का सामना भी किया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा. पहला टेस्ट सेंचुरियन में हुआ था और इसमें भारत तीन दिन के अंदर पारी और 32 रन से हार गया था. यह टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी हार रही है.
ADVERTISEMENT
पहले टेस्ट में निराशाजनक खेल के बाद भारतीय टीम ने एक दिन के आराम और चिंतन-मनन के बाद 30 दिसंबर से प्रैक्टिस शुरू कर दी. उसने सेंचुरियन में ही अभ्यास किया. इस प्रैक्टिस को ऑप्शनल रखा गया. इसमें कप्तान रोहित के अलावा शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भारत, यशश्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन ने हिस्सा लिया. वहीं विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज नहीं आए.
दो घंटे तक चली टीम इंडिया की प्रैक्टिस
टीम इंडिया का यह प्रैक्टिस सेशन दो घंटे तक चला. भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि इसमें जडेजा शामिल हुए और उन्होंने काफी देर अभ्यास किया. वह पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के चलते पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. ऑप्शनल ट्रेनिंग के दौरान मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी काफी मेहनत की. इन दोनों की रोहित और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने काफी टिप्स दिए. इससे लगता है कि दोनों अगले टेस्ट में खेल सकते हैं. मुकेश से रोहित ने काफी देर बात की और उन्हें अलग-अलग तरह के टास्क दिए. वहीं प्रसिद्ध ने द्रविड़ के साथ बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ काफी वक्त बिताया. पहले टेस्ट में प्रसिद्ध बुरी तरह नाकाम रहे थे.
शार्दुल को लगी चोट
युवा बल्लेबाज यशस्वी ने भी मुख्य कोच द्रविड़ की देखरेख में अभ्यास किया. उन्होंने नई गेंद का सामना करने को लेकर टिप्स लिए और उन्हें प्रैक्टिस के दौरान आजमाया. उन्होंने ज्यादातर शॉट बैकफुट पर रहते हुए खेले. प्रैक्टिस के दौरान शार्दुल ठाकुर को बैटिंग के दौरान चोट लगी. इसके चलते वह बॉलिंग नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें
IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को कंधे पर गेंद से लगी चोट, दर्द से कराह उठे, नहीं कर सके बॉलिंग, दूसरे टेस्ट से बाहर!
'उसे घर में टोटके करना...', केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के स्टेडियम नहीं आने पर किया बड़ा खुलासा
साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम में भारी बदलाव, 7 नए चेहरे शामिल, नौसिखिए को दी कप्तानी, जानिए क्यों