IND vs SA : रबाडा के पंजे से घायल हुई टीम इंडिया को केएल राहुल ने उबारा, पहले दिन बारिश के बीच भारत ने बनाए 208 रन

साउथ अफ्रीका दौरे पर (India vs South Africa) पहले टेस्ट मैच के पहले दिन केएल राहुल ने अकेले मोर्चा संभाला और दिन के अंत तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे.

Profile

SportsTak

कगिसो रबाडा और केएल राहुल

कगिसो रबाडा और केएल राहुल

Highlights:

साउथ अफ्रीका में केएल राहुल ने अकेले मोर्चा संभालाकगिसो रबाडा ने पहले दिन चटकाए पांच विकेट

साउथ अफ्रीका दौरे पर (India vs South Africa) पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज जहां फेल हुए. वहीं कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएट्जी, मार्को यानसन और नांद्रे बर्गर की तूफानी तेज गेंदबाजी के बीच केएल राहुल अकेले खूंटा गाड़कर दिन के अंत तक टिके रहे. भारत के एक समय 107 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन राहुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए दिन के अंत तक दोबारा बारिश आने तक 70 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 59 ओवरों में 8 विकेट पर 208 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा ने सेंचुरियन की तेज पिच पर कहर बरपाते हुए 5 विकेट चटकाए और भारत की बल्लेबाजी को बिखेर दिया था. मगर केएल राहुल ने टीम इंडिया को अब एक सम्मानजनक स्कोर की झलक दिखा डाली है. टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन अधिक से अधिक रन जोड़कर चोटिल होने वाले साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा के बल्लेबाजी में ना आने का फायदा उठाना चाहेगी. बवुमा की हैमस्ट्रिंग में फील्डिंग के दौरान खिंचाव आ गया है. जिससे उनके बल्लेबाजी करने पर संकट आन पड़ा है.

 

भारत की खराब रही शुरुआत 


सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते मैच देर से शुरू हुआ और साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्ब बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने उठाया और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (5) व यशस्वी जायसवाल (17) सस्ते में चलते बने. हालंकि इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले शुभमन गिल (2) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और यशस्वी के बाद नांद्रे बर्गर का दूसरा शिकार बन गए.

 

कोहली और अय्यर ने पहले सेशन में संभाला 


24 रन पर तीन विकेट खोने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पहले सेशन में टीम इंडिया को संभाला. लेकिन दूसरे सेशन की शुरुआत में ही कगिसो रबाडा की एक गेंद पिच में पड़ने के बाद काफी नीचे रहे गई. इस पर अय्यर चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए. जिससे उनके और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. अय्यर 50 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 31 रन बनाकर चलते बने. अय्यर के जाने के बाद रबाडा की बेहतरीन ऑफ स्विंग पर कोहली बीट हुए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानो में समा गई. जिससे कोहली भी सेट होने के बाद 64 गेंदों में 5 चौके से 38 रन बनाकर चलते बने.

 

 

अकेले लड़े केएल राहुल 


107 रन पर पांच विकेट खोने के बाद एक छोर से जहां विकेट गिरते चलते गए. वहीं दूसरे छोर पर केएल राहुल ने ना सिर्फ अपना विकेट बचाया. बल्कि मौके मिलने पर करारे शॉट्स भी जड़े. जबकि भारत के लिए अश्विन (8) के जल्दी जाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने फाइटर अंदाज दिखाया. ठाकुर के पहले सिर में गेंद लगी और उसके बाद बाजू में गेंद खाने के बाद वह मैच में रबाडा का पांचवां शिकार बन गए. जिससे शार्दुल ठाकुर 33 गेंदों में तीन चौके से 24 रन ही बना सके. शार्दुल के बाद बुमराह एक रन ही बना सके. जबकि इसके बाद मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए और उन्होंने केएल राहुल का साथ निभाने का दमखम दिखाया. तभी मैच में दिन के अंत के नजदीक फिर से बारिश आ गई और खेल दोबारा नहीं शुरू हो सका. मगर तब तक 105 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के से 70 रन बनाकर राहुल  टिके रहे और 10 गेंदों में बिना खाता खोले सिराज भी नाबाद रहे. पहले दिन के अंत तक भारत ने 59 ओवरों के खेल में आठ विकेट पर 208 रन बना डाले थे. अब साउथ अफ्रीकी टीम भारत की पहली पारी जल्द से जल्द दूसरे दिन समेट कर मैच में पलटवार करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 5 विकेट कगिसो रबाडा ने जबकि दो विकेट नांद्रे बर्गर और एक विकेट मार्को यानसन ने चटकाया. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : 33 गेंद में दो बार फूटे लॉर्ड ठाकुर, पहले सिर फिर बाजू में खाई तेज गेंद, दर्द के बीच रबाडा ने पवेलियन भेज लिया 500वां विकेट

AUS vs Pak : संन्यास के बाद कौन लेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की जगह? खुद कबूला इस खिलाड़ी का नाम

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं गए थे दीपक चाहर? अब पिता के लिए कहा - जिंदगी की जंग...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share