IND vs SA: रिंकू सिंह ने ठोका दनदनाता हुआ सिक्स, टूटा मीडिया बॉक्स का शीशा, सामने आई हैरान करने वाली फोटो

रिंकू सिंह ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच में 39 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली. इसके जरिए उन्होंने पहली टी20 इंटरनेशनल में फिफ्टी लगाई.

Profile

Shakti Shekhawat

रिंकू सिंह फिनिशर के रूप में टीम इंडिया के लिए कमाल की बैटिंग कर रहे.

रिंकू सिंह फिनिशर के रूप में टीम इंडिया के लिए कमाल की बैटिंग कर रहे.

Highlights:

रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल करियर के 11वें मैच में अर्धशतक लगाया.

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में सात विकेट पर 180 का स्कोर बनाया.

रिंकू सिंह का भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार खेल जारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में इस बल्लेबाज ने 68 रन की आतिशी पारी खेली जो 39 गेंद में आई. रिंकू सिंह ने नौ चौके और दो छक्के लगाए. उनका एक सिक्स तो इतना तेज गया कि मीडिया बॉक्स का शीशा टूट गया. भारतीय क्रिकेट टीम की डिजिटल मीडिया मैनेजर राजल अरोड़ा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. रिंकू की तूफानी बैटिंग के चलते भारतीय टीम शुरुआती विकेट सस्ते में गंवाने के बाद भी 180 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. रिंकू के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56 रन की तेजतर्रार पारी खेली. रिंकू ने इस मैच के जरिए टी20 इंटरनेशनल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले 46 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. 

 

पांचवें नंबर पर उतरे रिंकू ने शुरुआत में संभलकर खेलने पर जोर दिया. इसकी वजह थी कि टीम छठे ओवर में तीन विकेट पर 55 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. ऐसे में रिंकू ने कप्तान सूर्या के साथ मिलकर पारी को संभालने पर फोकस किया. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई. एक बार जब मामला जम गया तब रिंकू ने हाथ खोले. उन्होंने 11वें ओवर में मार्को यानसन को लगातार दो चौके लगाए. फिर 13वें ओवर में एंडिल फेहलुकवायो को तीन चौके जड़े. 15वें ओवर में लिजाड विलियम्स को उन्होंने तीन चौके लगाए जिसमें दो लगाता रहे. रिंकू ने अपनी पारी में तीन बार लगातार दो-दो चौके लगाए.

 

 

 

19वें ओवर में रिंकू ने ठोका शीशा तोड़ने वाला सिक्स

 

रिंकू ने भारतीय पारी के 19वें ओवर में एडन मार्करम को निशाने पर लिया और लगातार दो छक्के उड़ाए. पहला सिक्स लॉन्ग ऑन के ऊपर से गया और दर्शकों के बीच जाकर गिरा. अगली गेंद मिडिल स्टंप पर मिली और इसे रिंकू ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से रवाना किया. यह शॉट काफी तेजी से गया और मीडिया बॉक्स के शीशे को जाकर लगा. इससे शीशे में दरारें पड़ गईं. बारिश आने की वजह से भारत की पारी पूरी नहीं हो सकी. 19.3 ओवर के बाद खेल को रोकना पड़ा और फिर यहीं पर पारी को खत्म मान लिया गया.  

 

ये भी पढ़ें

IND A vs SA A: डुप्लेसी के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, 8 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग फिर भी विकेटों को तरसे
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा टी20 क्रिकेट का तगड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इस मामले में बाबर-रिजवान से रह गए पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share