IND vs SA: केपटाउन की पिच से खुश नहीं दिखे रोहित शर्मा, कहा- भारत में जब तक सभी अपना मुंह बंद रखें, ICC को...

टीम इंडिया के गेंदबाजों के धांसू प्रदर्शन के दम पर भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 12 ओवरों के भीतर ही हासिल कर लिया. मैच के बाद रोहित पिच से खुश नहीं दिखे.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित ने पिच को लेकर आईसीसी पर भड़ास निकाली है

रोहित ने कहा कि उन लोगों को चुप रहना चाहिए जो भारतीय पिचों को लेकर सवाल उठाते हैं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 दिन के भीतर टेस्ट खत्म हो गया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत के बाद केपटाउन की पिच को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें केपटाउन जैसी पिच पर मैच खेलने में कोई दिक्कत नहीं है अगर दुनिया की बाकी टीमें भारतीय पिचों को लेकर शिकायत न करे और अपना मुंह बंद रखे. मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित आईसीसी पर खूब बरसे क्योंकि वर्ल्ड कप फाइनल पिच को लेकर भी सवाल उठाए गए थे.

 

पिच पर क्या बोले रोहित


रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल पिच को लेकर कहा कि पिचों को औसत दर्जे से नीचे करार नहीं दिया जा सकता है. अगर एक बैटर उसी पिच पर शतक जमाता है तो फिर ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में ट्रेविस हेड ने शतक ठोक टीम को जीत दिला दी थी.

रोहित ने कहा कि मुझे इस तरह की पिच पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है जब तक वो लोग अपना मुंह बंद नहीं रखते जो भारतीय पिचों को लेकर सवाल करते हैं. आप यहां खुद को चैंलेज करने आए हैं. और जब कोई यहां से भारत आता है तो भी चैलेंजिंग होता है. मुझे आज भी लगता है कि वर्ल्ड कप फाइनल पिच को खराब कैसे बताया जा सकता है.

 

बता दें कि केपटाउन टेस्ट में सिर्फ 107 ओवर ही फेंके गए. इस दौरान दोनों टीमों के गेंदबाजों का जलवा रहा. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर दो दिनों के भीतर कुल 33 विकेट चटकाए. केपटाउन टेस्ट में स्विंग और सीम देखने को मिली. क्रैक्स के चलते दोनों टीमों के गेंदबाजों को बाउंस हासिल हुई और इसी का नतीजा रहा कि अफ्रीकी टीम सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई. इसके अलावा भारत की पहली पारी सिर्फ 153 रन पर ही सिमट गई. मार्करम के शतक की बदौलत अफ्रीकी टीम 176 रन बनाने में कामयाब रही. लेकिन भारत को सिर्फ 79 रन का ही टारगेट मिला. ऐसे में रोहित एंड कंपनी ने 12 ओवरों के भीतर 3 विकेट गंवा 7 विकेट से मैच जीत लिया.

 

आईसीसी पर निकाली भड़ास


रोहित ने आईसीसी पर भी अपनी भड़ास उतारी और कहा मैं वो चार्ट देखना चाहूंगा जो मैच रेफरी पिच को रेट करने के लिए बनाते हैं. हमें पता है कि भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजी चलती है. वहीं जब साउथ अफ्रीका की पिचों पर पहले दिन से गेंद सीम होने लगती है तो आप फिर कुछ नहीं कहते. बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2010/11 के बाद पहली बार सीरीज ड्रॉ कराई है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: टीम इंडिया 30 साल से कर रही थी कोशिश, सचिन-विराट-धोनी थककर हार गए, फिर रोहित शर्मा आए और कर डाला ये कमाल

IND vs SA: भारत ने डेढ़ दिन में जीता इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, केप टाउन में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, 30 साल में दूसरी बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ

IND vs SA: भारतीय सीमर्स ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये खास कमाल, हर बार बुमराह ने किया करिश्मा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share