IND vs SA: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, टेंबा बावुमा वनडे और टी20 टीम से बाहर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी तीनों टीमों का ऐलान कर दिया है्

Profile

किरण सिंह

भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान

भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान

Highlights:

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान

टेंबा बावुमा वनडे और टी20 टीम से बाहर

टेस्‍ट सीरीज में करेंगे टीम की कप्‍तानी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत (India vs South Africa) के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका ने सोमवार को टीम की घोषणा की और टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को लेकर चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला भी लिया. अपनी कप्‍तानी में साउथ अफ्रीका टीम को वनडे वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले बावुमा को वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. कगिसो रबाडा को भी व्‍हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है.  

 

दरअसल बोर्ड ने बावुमा और रबाडा को व्‍हाइट बॉल टीम से बाहर करने का फैसला इसलिए लिया, ताकि वो टेस्‍ट सीरीज से पहले रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस कर सके. साउथ अफ्रीका के स्‍क्‍वॉड में मिहलाली म्पोंगवाना, डेविड बेडिंघम और नांद्रे को पहली बार शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज नांद्रे को तीनों स्‍क्‍वॉड के लिए चुना गया है. जबकि डेविड को टेस्‍ट और मिहलाली को वनडे टीम में चुना गया है. ट्रिस्‍टन स्‍टब को भी पहली बार टेस्‍ट स्‍क्‍वॉड में चुना गया. 

 


फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेलेंगे बावुमा

वहीं गेराल्‍ड कोएजी, मार्को जानेसन और लुंगी एंगिडी टेस्‍ट सीरीज की तैयारी के लिए तीसरे टी20 और वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे. बावुमा, रबाडा सहित पांचों प्‍लेयर्स भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज शुरू होने से पहले अपनी डोमेस्टिक टीमों की तरफ से फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेलेंगे. 

 

 टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीटक्जे, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड ( शुरुआती 2 मैच के लिए), डोनोवैन फरेरिया, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानेसन ( शुरुआती 2 मैच के लिए), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी ( शुरुआती 2 मैच के लिए), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स

 

वनडे टीम: एडेन  मार्करम (कप्तान), बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहाली पोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वेन डेर डुसे, काइल वेरेयेन, लिजाड विलियम्स

 

टेस्ट टीम: टेंबा बावुमा  (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानेसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन 

 

ये भी पढ़ें :- 

मैच में ऐसा न कर पाने से श्रेयस अय्यर हैं उदास, मिल चुकी है चेतावनी, युवा ड्रेसिंग रूम को लेकर कही अहम बात

IND vs AUS : अंतिम 6 गेंद और 10 रन के रोमांच में अर्शदीप ने पलटी बाजी, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से टीम इंडिया ने छीनी जीत

T20 World Cup वाली टीम इंडिया से बाहर भी हो सकते हैं रिंकू सिंह, आशीष नेहरा ने क्यों दिया बुरा संकेत?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share