रग्बी स्कूल में पढ़ा, टेनिस का शौक, 17 की उम्र में छोड़ना था क्रिकेट, अब 13 दिन में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर टीम इंडिया को हिलाया

नांद्रे बर्गर ने 14 दिसंबर को टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके बाद वनडे और टेस्ट में भी कदम रखा. तीनों फॉर्मेट में भारत के खिलाफ पहला मुकाबला खेला.

Profile

Shakti Shekhawat

नांद्रे बर्गर (दाएं) साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के नए सितारे हैं.

नांद्रे बर्गर (दाएं) साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के नए सितारे हैं.

Highlights:

नांद्रे बर्गर घरेलू क्रिकेट में डेवॉन कॉनवे के साथ खेला करते थे.

नांद्रे बर्गर को आईपीएल 2024 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.

साउथ अफ्रीका ने भारत को जब पहले टेस्ट में हराया तो उसकी जीत के हीरो डीन एल्गर तो रहे ही उनके साथ एक नया चेहरा भी चर्चा में रहा. इस खिलाड़ी का नाम है नांद्रे बर्गर. बाएं हाथ के इस पेसर ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट से डेब्यू किया था. बर्गर ने अपने पहले ही टेस्ट में सात विकेट लिए और भारत के तीन दिन के अंदर पारी से हारने की पटकथा रची. लेकिन इस खिलाड़ी के लिए क्रिकेट में इतना आगे तक आना आसान नहीं था. वे रग्बी स्कूल से पढ़े थे और टेनिस खेलना चाहते थे. 17 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना छोड़ना चाहते थे. लेकिन किस्मत में उनके क्रिकेट लिखा था. आज वे साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं.

 

बर्गर ने 14 दिसंबर को टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके तीन दिन बाद पहला इंटरनेशनल वनडे खेला. नौ दिन बाद वे पहली बार टेस्ट खेलते हुए नज़र आए. 13 दिन के अंदर तीनों ही फॉर्मेट में उनका इंटरनेशनल डेब्यू भारत के खिलाफ हुआ. हालांकि 28 साल की उम्र को इंटरनेशनल डेब्यू के लिए लेट माना जा सकता है. इस खिलाड़ी ने 20 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया. न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले डेवॉन कॉनवे उनके टीममेट थे. 2018-19 के सीजन में बर्गर ने सबसे पहले सुर्खियां बटोरी. तब वह अफ्रीका टी20 कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे और 10.45 की औसत से 11 शिकार किए.

 

चोटों ने बर्गर को बनाया मैच्योर

 

बर्गर ने 2019-20 में चार फर्स्ट क्लास मैच में 22.38 की औसत से 18 विकेट चटकाए. लेकिन टीम में लगातार मौके नहीं मिलने पर लॉयंस को छोड़कर वेस्टर्न प्रोविंस में चले गए. 2021 में वे तेज बॉलिंग कराने के चक्कर में चोटिल हो गए. पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते वे अगले पूरे सीजन क्रिकेट से दूर रहे. इसके बाद एड़ी में दिक्कत हो गई और इसने भी उन्हें खेल से दूर कर दिया. लेकिन इन सब दिक्कतों ने इस खिलाड़ी को परिपक्व बनाया. वे अब एक-एक विकेट की कद्र करते हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट के बाद जब उनसे पूछा गया था कि पसंदीदा विकेट कौनसा रहा तो उन्होंने कहा कि सभी फेवरेट हैं. पता नहीं कौनसा आखिरी हो जाए.

 

बर्गर के लिए दिसंबर 2023 काफी शानदार गुजरा. इंटरनेशनल डेब्यू के साथ ही उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट भी मिला. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में उन्हें 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. 
 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया ने बनाया घटिया फील्डिंग का रिकॉर्ड, एक के बाद एक छोड़े सात कैच, ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई मौज
'यह दुख काहे खत्म नहीं होता...', 11 महीनों में चार बार छन से टूटा टीम इंडिया का सपना, फैंस का दिल भी दर्द से हुआ छलनी
NZ vs BAN: बांग्लादेश के हाथ से फिसला इतिहास रचने का मौका, 45 पर आधी टीम आउट करने के बाद भी न्यूजीलैंड से हारे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share