वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप की शर्मिंदगी के बाद अब ICC ने भी टीम इंडिया को नहीं बख्‍शा, दी ये सजा

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया को यहां 0-3 से व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है. भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी पूरी जान लगा दी लेकिन टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. ऐसे में हार के बाद आईसीसी ने भी टीम इंडिया को सजा दे दी है. जी हां, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को केपटाउन में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने केएल राहुल एंड कंपनी को समय भत्ते को ध्यान में रखने के बाद लक्ष्य से दो ओवर कम होने पर ये फैसला सुनाया.

 

ICC ने दी सजा

खिलाड़ियों और प्लेयर सपोर्ट पर्सनल के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार ये सजा दी गई है. इसमें जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, उसमें खिलाड़ियों को आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. बता दें कि, राहुल को अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है जहां अंत में उन्होंने इस गलती को माना भी है. ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है. मैदानी अंपायर मरे इरास्मस, बोन्गानी येले, थर्ड अंपायर अल्लाहुदीन पालेकर और चौथे अंपायर एड्रियन हॉल्डस्टॉक ने स्लो ओवर रेट की शिकायत की थी. इससे पहले दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर भी स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा था. टेंबा बवुमा की कप्तानी वाली मेजबान टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा था.


कहां हुई टीम से चूक
भारत के लिए ये वनडे सीरीज अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम को यहां तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टीम तीसरे वनडे में जीत के करीब थी जहां दीपक चाहर ने कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए और टीम लक्ष्य हासिल करने से चूक गई. मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि, प्लान उनके हिसाब से नहीं गया और टीम को सुधार की जरूरत है. राहुल ने यहां दीपक चाहर की भी तारीफ की और कहा कि, उन्होंने हमें जीत की उम्मीद दी. हमारे बल्लेबाजों का शॉट सेलेक्शन खराब था, वहीं गेंद से भी हम सही जगह पर गेंदबाजी करने में पूरी तरह विफल रहे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share