बड़ी खबर: कप्तानी छिनने के बाद विराट कोहली का साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलने से इंकार, बताई ये वजह

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले टीम के खेमे में काफी हलचल जारी है. 13 दिसंबर को जहां मुंबई में अभ्यास के दौरान टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं अब बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लेना चाहते हैं. स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों के चलते विराट कोहली वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लेना चाहते है.

 

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 11 से 15 जनवरी तक केप टाउन में खेला जाना है. जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होनी है. ऐसे में कोहली ने निर्णय लिया है कि टेस्ट मैचों की सीरीज ख़त्म होते ही वह स्वदेश वापस लौटना चाहते हैं. स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज से हटने का फैसला किया है. कोहली ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. हालांकि कोहली ने बीसीसीआई से इसके पीछे की कोई ख़ास वजह न बता कर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सीरीज न खेलने की मांग रख दी है.

 

टेस्ट में रोहित तो वनडे में नहीं होंगे कोहली 
बता दें कि जबसे कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया है. तबसे ऐसा लग रहा है कि वह कुछ ज्यादा ही खफा चल रहे हैं. कप्तानी से हटाए जाने के बाद जहां कोहली ने अपना फोन बंद कर लिया था. वहीं साउथ अफ्रीका जाने वाली टेस्ट टीम इंडिया के साथ भी वह मुंबई में जारी अभ्यास सत्र के पहले सेशन में टीम से नहीं जुड़े थे. वहीं इससे इतर कोहली के फैंस भी बीसीसीआई से नाराज हैं और उनका मानना है कि जिस तरह कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया. वह सही नहीं है. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होना है और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे. बशर्ते उन्हें इससे पहले खुद को फिट घोषित करना होगा. इस तरह टेस्ट सीरीज में रोहित तो वनडे सीरीज में विराट कोहली का न होना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share