भारतीय दिग्‍गज का बड़ा बयान, कहा- छोटा दिख रहा है टीम का मिडिल ऑर्डर, मैच तो तभी हार गए थे जब...

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और पहले वनडे में उसे 31 रन की हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार 21 जनवरी को पार्ल में ही खेला जाएगा. हालांकि पहले वनडे में भारतीय बल्‍लेबाजी बुरी तरह फेल रही और सिर्फ शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ही छाप छोड़ सके. मध्‍यक्रम की विफलता के चलते टीम इंडिया को इस मैच में हार झेलनी पड़ी. टीम ने अपने छह विकेट सिर्फ 62 रनों के भीतर गंवा दिए. अब इसी कमजोर कड़ी पर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने निशाना साधा है. उन्‍होंने साथ ही ये भी बताया कि टीम इंडिया के लिए ये मैच किस मोड़ पर खत्‍म हो गया था.

 

सूर्यकुमार यादव की जगह बननी चाहिए 
संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, मैंने कहा था कि भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ छोटा नजर आ रहा है. खासकर तब जबकि ऋषभ पंत जैसा बल्‍लेबाज पांचवें नंबर पर आता है और वेंकटेश अय्यर छठे नंबर पर बिल्‍कुल अलग भूमिका में. एक ऐसी पिच पर जो सूखती जा रही हो और जहां धीमापन हो एक नए बल्‍लेबाज को नंबर पर छह पर खिलाने का मतलब आप जानते ही हैं. मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनानी चाहिए. मध्‍यक्रम को मजबूती देने के लिए कुछ छेड़छाड़ हो सकती है.  

 

किसी न किसी को अंत तक खेलना था 
संजय मांजरेकर ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम तभी बैकफुट पर आ गई थी जब साउथ अफ्रीकी टीम का स्‍कोर 250 रन से ज्‍यादा हो गया था. इस बारे में उन्‍होंने कहा, भारत के लिए ये लक्ष्‍य काफी ज्‍यादा था. खासकर ऐसी पिच पर जो दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. वो भी तब जब ओस का नामोनिशान तक नहीं था. हालांकि शुरुआत में कुछ उम्‍मीद थी लेकिन किसी न किसी को अंत तक बल्‍लेबाजी करनी चाहिए थे. शिखर धवन सेट होने के बाद आउट हो गए तो विराट कोहली के साथ भी यही हुआ. इसके बाद मुश्किल बढ़नी ही थी. मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने ये मुकाबला तभी गंवा दिया था जब उसने साउथ अफ्रीका को 250 से ज्‍यादा रन बनाने का मौका दे दिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share