नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के साथ ये भी अब साफ हो गया है कि रोहित शर्मा को टी20 के साथ वनडे टीम की भी कमान सौंप दी गई है. यानी की विराट कोहली अब सिर्फ एक फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे जो टेस्ट है. इस बीच अजिंक्य रहाणे को टेस्ट की उप- कप्तानी से हटा दिया है. रहाणे के फॉर्म के चलते उनपर ये गाज गिरी है लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली है. रहाणे की जगह अब रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की उप- कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. ऐसे में ये भी साफ हो चुका है कि जब विराट टेस्ट टीम की कमान नहीं संभालेंगे तब रोहित ही टीम के कप्तान होंगे. पिछले तीन महीनों में रोहित शर्मा का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ा है. चाहे वो कप्तानी हो या उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन, रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित खिलाड़ी बन चुके हैं.
ADVERTISEMENT
जब- जब मिला कप्तानी का मौका, किया कमाल
रोहित शर्मा को आज दुनिया का सबसे घातक ओपनर कहा जाता है. बल्ले के साथ इस खिलाड़ी का जलवा तो देखने को मिल ही रहा है तो वहीं कप्तानी में भी अब रोहित शर्मा का जवाब नहीं. आईपीएल के साथ अपनी कप्तानी की शुरुआत करने वाला ये खिलाड़ी अब धीरे धीरे बुलंदियों को छू रहा है. विराट की नामौजूदगी में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली है और हर बार अपने आप को साबित किया है. साल 2017 में पहली बार रोहित शर्मा ने वनडे और टी20 की कप्तानी की थी. रोहित के वनडे कप्तानी की बात करें तो अब तक रोहित ने 10 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें टीम को 8 में जीत और 2 में हार मिली है. वहीं टी20 में रोहित ने 19 मैचों में कप्तानी की है जहां टीम को 15 में जीत और 4 में हार मिली है.
टेस्ट और टी20 में विराट से आगे रोहित
रोहित शर्मा के पिछले एक सालों के टेस्ट, वनडे और टी20 बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने विराट कोहली को टेस्ट और टी20 में मात दी है. जबकि वनडे में दोनों ने कम मुकाबले खेले हैं. इस साल खेले गए 11 टेस्ट में रोहित शर्मा ने 47.68 के एवरेज के साथ कुल 906 रन बनाए है. इस दौरान उनके नाम 2 शतक, 4 अर्धशतक शामिल है. वहीं विराट कोहली ने 10 मैचों में 28.41 के एवरेज के साथ कुल 483 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम एक भी शतक नहीं और सिर्फ 4 अर्धशतक हैं. वनडे में रोहित ने 3 मैचों में 30 के एवरेज के साथ कुल 90 रन बनाए हैं. वहीं विराट ने 3 मैचों में 43.00 के एवरेज के साथ कुल 129 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं. जबकि टी20 मुकाबलों में भी रोहित शर्मा आगे हैं. इस साल के 11 टी20 मुकाबलों में रोहित ने 38.54 के एवरेज के साथ कुल 424 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं. जबकि विराट कोहली ने 10 मैचों में 74.75 के एवरेज के साथ कुल 229 रन बनाए हैं. विराट ने यहां 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.
आईपीएल में मचा रखा है धमाल
आईपीएल में, रोहित ने 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में पदभार संभाला और इसके बाद के 9 सालों में, उन्होंने आईपीएल में 5 खिताब और एक बार चैंपियंस लीग में टीम की कमान संभाली. कुल मिलाकर उन्होंने 129 बार मुंबई का नेतृत्व किया है जिसमें उन्हें 75 मैचों में जीत, 50 में हार और 4 मैच टाई रहें हैं. उनका जीत का प्रतिशत 58.13 है. इसके विपरीत, कोहली, जिन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल इसी साल खत्म किया, उन्होंने 140 मैचों में आरसीबी का नेतृत्व किया जिसमें उन्हें 64 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 69 में हार. वहीं उनकी कप्तानी में तीन मैच टाई रहे तो वहीं 4 में कोई नतीजा नहीं निकला है.
ADVERTISEMENT










