Live मैच में कोहली ने खोया आपा, अंपायर पर बरसे, कहा- खेल का मजाक बना रखा है

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन में जारी है. ऐसे में मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी. जिस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामकता पर काबू नहीं रख पाए पर उन्होने स्टंप माइक के पास आकर मैच के तकनीक अधिकारियों को खरी खोटी सुना डाली. जिसके बाद कोहली की बात स्टंप माइक से सबके सामने वायरल हुई और कोहली ने कहा कि हमेशा विरोधी टीम पर ही फोकस न रखा करें, अपनी टीम पर भी ध्यान दें. खेल को मजाक बना रखा है.

 

अश्विन के ओवर में घटी थी घटना 
दरअसल, भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 21वें ओवर में आर. अश्विन गेंदबाजी करने आए और उनके ओवर की चौथी गेंद साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के पैर पर लगी. जिस पर भारतीय खिलाड़ियों ने बड़ी अपील की और मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया गया. इसके बाद अफ्रीकी कप्तान एल्गर ने डीआरएस लिया पर उसके बाद जो भी हुआ वह सबके सामने आया.

 

डीआरएस के फैसले पर भड़के कोहली 
एल्गर ने जब डीआरएस लिया तो थर्ड अंपायर ने इस फैसले का रिव्यू लिया. जिस पर देखने में आया कि हॉकआइ में गेंद स्टंप की लाइन में पिच कर रही थी और उसका इम्पैक्ट भी लाइन में ही था. लेकिन जैसे-जैसे गेंद का प्रोजेक्शन स्टंप की तरफ गया वह स्टंप से उपर जाती दिख रही थी. इस तरह स्टंप को हिट न करने के कारण साउथ अफ्रीका का रिव्यू रिटेन हो गया और एल्गर को नॉट आउट दे दिया गया. ऐसे में जैसे ही एल्गर को नॉट आउट दिया गया कप्तान कोहली काफी गुस्से में नजर आए और वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके.

 

कोहली ने मारा कटाक्ष 
इस घटना के बाद कोहली स्टंप माइक के पास गए और डीआरएस देने वाली तकनीक टीम और अंपायर से कहा कि आप अपनी टीम पर फोकस भी रखे वो गेंद को चमका रहे थे. हमेशा विरोधियों को पकड़ने में फोकस न रखा करें. वहीं केएल राहुल ने कहा कि पूरा साउथ अफ्रीका देश हम 11 लोगों के खिलाफ है. जबकि कोहली ने आगे कहा कि स्टंप पर मारो या कैच आउट करो. वहां पर रियल एक्सपर्ट बैठे हुए हैं और सुपरस्पोर्ट ने खेल को मजाक बना दिया है. 

 

बता दें कि इसके बाद भी कोहली का गुस्सा रुका नहीं और आगे के खेल में भी वह डीआरएस प्रणाली पर अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आए. इस तरह भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डीआरएस की तकनीक काफी सवालों के घेरे में रही है. इससे पहले मयंक अग्रवाल के आउट होने पर भी सवाल उठे थे. जब उनको लगने वाली गेंद पर इतना बाउंस नजर नहीं आया था. ऐसे में जब अश्विन की गेंद पर इतना बाउंस दिखाई दिया तो कोहली को विश्वास नहीं हुआ और वह अपना आप खो बैठे. ऐसे में अब देखना होगा कि मैच के बाद क्या आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन के तहत उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया जाता है या नहीं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share