पार्ल. अब बाजी प्रतिष्ठा और दबदबे की है. पहला मुकाबला गंवाने के बाद दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर प्रतिष्ठा बचानी होगी और फिर सीरीज जीतकर दबदबा साबित करना होगा. टीम इंडिया के लिए पार्ल के बोलैंड पार्क में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला इम्तिहान 31 रन से गंवाने के बाद अब यही रास्ता बचा है. इस चुनौतीपूर्ण सफर में केएल राहुल पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी जिनका टेस्ट और वनडे कप्तानी डेब्यू हार के साथ हुआ. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे शुक्रवार 21 जनवरी को पार्ल के ही मैदान पर खेला जाएगा. ऐसे में जबकि राहुल पिच को समझ गए होंगे तो जाहिर है कि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम में अहम बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव पर क्या होगा रुख
दरअसल, पहले वनडे में भारतीय टीम के न तो गेंदबाज चले और न ही बल्लेबाज. साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वान डेर दुसैं के शतकों की बदौलत चार विकेट खोकर पहले तो 296 रनों का अच्छा स्कोर बनाया और फिर उसके बाद भारतीय टीम को 8 विकेट पर 265 रन ही बनाने दिए. शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर के अर्धशतकों को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया. केएल राहुल से लेकर ऋषभ पंत और श्रेयस से लेकर वेंकटेश अय्यर तक सभी फ्लॉप रहे. ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव को इस मैच में मौका मिलेगा या नहीं.
शॉर्ट पिच गेंदों की कमजोरी
पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर शॉर्ट पिच गेंदों की कमजोरी से नहीं उबर सके. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों लुंगी एन्गिडी, मार्को यानसिन और एंडिले फेहलुकवायो की गेंदों पर भारतीय बल्लेबाज काफी असहज नजर आए. ऐसे में अपनी गलतियों से सबक लेते हुए मेहमान बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. वहीं भारतीय तेज गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी गेंदबाजी के लिए सही टप्पे का चयन करने की जरूरत होगी. क्योंकि टीम इंडिया की ये तेज तिकड़ी उतनी मारक नजर नहीं आई जितना कि साउथ अफ्रीकी गेंदबाज दिखे. हालांकि अगले मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
पार्ल के बोलैंड पार्क की कहानी
कुल मैच: 14
पहले बल्लेबाजी वाली टीम जीती: 8
बाद में बल्लेबाजी वाली टीम जीती: 5
टाई: एक मैच
उच्चतम स्कोर: 353/6, साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
निम्नतम स्कोर: 36/10, कनाडा बनाम श्रीलंका
दोनों टीमें
भारत: केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव. नवदीप सैनी.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा ( कप्तान ), केशव महाराज, क्विंटन डीकॉक, जुबैर हमजा, मार्को यानसिन, यानेमन मलान, सिसांडा मगाला, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसैं, काइल वेरेन्न.
ADVERTISEMENT










