IND vs SA: मौसम बनेगा पहले वनडे में विलेन? जानिए मैच पर असर पड़ेगा या नहीं

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है. वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाएंगे तो वहीं तीसरा और अंतिम वनडे कपटाउन में खेला जाएगा. 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में नए कप्तान केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से लोहा लेगी. ऐसे में देखा जाए तो भारत और साउथ अफ्रीकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक-दूसरे के लिए विलेन साबित हो सकते हैं लेकिन एक विलेन और है जो शायद दोनों देशों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है. वह विलेन है बारिश, पार्ल का मौसम दोनों देशों के लिए विलेन साबित हो सकता है. बारिश टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में भी विलेन बनकर आई थी लेकिन अंत में जीत क्रिकेट की हुई और दोनों मुकाबलों के नतीजे आए. ऐसे में आपको बताते हैं कि आखिर पार्ल के मैदान पर बारिश का क्‍या अनुमान है. 

ऐसा रहेगा मौसम
टेस्ट क्रिकेट में पांच दिनों का खेल होता है और बारिश अगर कुछ समय या पूरे दिन के लिए भी होती है तो भी मैच का नतीजा आ सकता है. लेकिन वनडे में जैसे-जैसे बारिश का समय बढ़ता है वैसे-वैसे मैच रद्द होने के आसार बढ़ जाते हैं. पार्ल में ऐसे तो 19 जनवरी को मौसम साफ है लेकिन मैच से एक दिन पहले यानी 18 जनवरी को देर रात बारिश बारिश का अनुमान जताया गया. 19 जनवरी यानी बुधवार को मौसम विभाग ने साफ आसमान का अनुमान जताया है ऐसे में मैच पर मौसम के असर पड़ने की आशंका नजर नहीं आ रही है.  

 

भारत ने 5 -1 से जीती थी साउथ अफ्रीका में पिछली वनडे सीरीज
भारतीय टीम ने पार्ल के मैदान पर अब तक कुल तीन वनडे खेले हैं, लेकिन दिलचस्‍प बात है कि उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर एक भी वनडे मैच में हिस्‍सा नहीं लिया. भारत ने एक मैच केन्‍या और एक मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला है. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ खेला गया मुकाबला टाई रहा था. वैसे साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने छह मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से जोरदार जीत दर्ज की थी.

 

टेस्ट के बाद अब वनडे की बारी
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हाल में 14 जनवरी को समाप्त हुई है. मेजबान साउथ अफ्रीका 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा. भारत सेंचुरियन में पहला टेस्ट 113 रनों से जीतने में कामयाब रहा था लेकिन फिर साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग और केपटाउन में सात विकेटों से मैच जीतकर वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की. अब 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा जिसके पहले दो मैच 19 और 22 तारीख को पार्ल में खेले जाएंगे. सीरीज का आखिरी वनडे 23 तारीख को केपटाउन में खेला जाएगा. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share