नई दिल्ली। कोरना के खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रोन के बीच इंडिया ए का साउथ अफ्रीका दौरा जारी है. जिसके तीसरे और अंतिम गैर आधिकारिक टेस्ट (चार दिवसीय) मैच के पहले दिन ब्लोएमफ़ोंटिन के मैदान में भारत की कसी गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका ए ने 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट लिए जबकि दीपक चाहर ने भी दिन के अंत तक एक विकेट अपने नाम किया. इस तरह पहले दिन मैच में पकड़ बनाने के बाद दूसरे दिन इंडिया ए के गेंदबाज एक बार फिर से साउथ अफ्रीका को विशाल स्कोर की तरफ बढ़ने से रोकना चाहेंगे. बता दें कि सीरीज के पहले दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए, जिसके बाद तीसरे मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सीरीज को अपने नाम करेगी.
ADVERTISEMENT
सैनी ने दिलाई शानदार शुरुआत
मैच में इससे पहले साउथ अफ्रीका ए के कप्तान पीटर मलान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारतीय गेंदबाजों ने सुबह का फायदा उठाते हुए शानदार शुरुआत की. भारत की तरफ से गेंदबाजी में पारी के 6वें ही ओवर में नवदीप सैनी ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. जब उन्होंने महज 11 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका से सलामी बल्लेबाज और कप्तान पीटर मलान को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने तीन नंबर पर आए ज़ुबैर हमज़ा भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके और वह भी 43 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ शर्मा का शिकार बन गए. इस तरह 44 रन पर दो विकेट गिरने के बाद एक छोर पर सलामी बल्लेबाज सरेल एरवी ने खूंटा गाड़ कर बल्लेबाजी करना जारी रखा. जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए टोनी डी ज़ोर्ज़ि ने पहले मैच में शतक मारने के बाद एक बार फिर तीसरे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
ज़ोर्ज़ि और एरवी के बीच हुई शतकीय साझेदारी
डी ज़ोर्ज़ि और एरवी के बीच तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की मध्यक्रम में शानदार साझेदारी हुई. जिससे साउथ अफ्रीका भारत द्वारा दिए गए शुरूआती झटकों से उबरने में सफल रहा. तभी 155 के स्कोर पर पारी के 53वें ओवर में डी ज़ोर्ज़ि रन आउट हो गए और इस शतकीय साझेदारी का नाटकीय रूप से अंत हुआ. डी ज़ोर्ज़ि ने 58 रनों की पारी के दौरान 104 गेंदों का सामना किया और एक भी हवाई शॉट लगाए बिना 8 चौके मारे. हालांकि उनके आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खाया ज़ोंडो ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया.
सैनी ने फिर कराई वापसी
ज़ोंडो और सलामी बल्लेबाज एरवी के बीच 32 रनों की साझेदारी पनपती तभी नवदीप सैनी ने फिर से भारत की वापसी कराई और इस बार ओपनिंग से बल्लेबाजी कर रहे एरवी को उन्होने 187 के स्कोर पर चलता कर दिया और साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा. एरवी ने साउथ अफ्रीका के लिए पहले दिन सबसे अधिक 75 रनों की पारी खेली और 8 चौके मारे. इस तरह दूसरा विकेट हासिल करने के बाद सैनी ने अपना तीसरा विकेट लेने में भी देरी नहीं लगाई और अपने अगले यानि पारी के 66वें ओवर में उन्होंने सेनुरन मुथुसामी को भी शून्य पर पवेलियन भेजकर 187 के ही स्कोर पर भारत को 5वीं सफलता दिला दी.
187 रन पर गिर चुके थे 5 विकेट
अब साउथ अफ्रीका टीम की आधी पारी 187 रनों पर पवेलियन जा चुकी थी. जिसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे और इसी बीच सौरभ कुमार ने 56 रन बनाकर खेलने वाले ज़ोंडो को पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर दीपक चाहर ने भी दिन की पहली सफलता हासिल करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज सिनेथेम्बा केशिले के रूप में हासिल की. जो 22 रन पर चलते बने. इस तरह पहले दिन के खेल के अंत तक 89 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए थे. उसकी तरफ से क्रीज पर मार्को जेन्सेन (4 रन) और मिगेल प्रिटोरियस (1 रन) नाबाद रहे. भारत की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट नवदीप सैनी ने लिए जबकि दो विकेट सौरभ कुमार और एक विकेट दीपक चाहर के नाम रहा. वहीं इशान पोरेल और कृष्णप्पा गौतम एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके.
ADVERTISEMENT










