IND vs SA : साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को मिली सजा, भारत के खिलाफ टी20 मैच में इस हरकत का भरना पड़ा जुर्माना, जानें क्या है मामला ?

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुई चार मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में अंपायर से बहस करने के चलते गेराल्ड कोएट्जी पर भारी जुर्माना लगा है.

Profile

Shubham Pandey

गेराल्ड कोएट्जी

गेराल्ड कोएट्जी

Highlights:

IND vs SA : साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर लगा जुर्माना

IND vs SA : गेराल्ड कोएट्जी को मिली सजा

IND vs SA : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीकी दौरे पर 3-1 से सीरीज अपने नाम की. इसके बाद अब साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को उनकी एक हरकत के लिए कड़ी सजा मिली है. इस सजा के तहत कोएट्जी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. 

गेराल्ड कोएट्जी पर क्यों लगा जुर्माना ?


दरअसल, भारत के खिलाफ 15 नवंबर को होने वाले चौथे टी20 मैच में गेराल्ड कोएट्जी अंपायर से बहस कर बैठे थे.पारी के 15वें ओवर में कोएट्जी जब गेंदबाजी कर रहे थे. तभी मैदानी अम्पायर ने उनकी एक गेंद को वाइड करार दे दिया था. इस पर कोएट्जी ने आपत्ति जताई थी और उनकी अंपायर से कहा सुनी हो गई थी. कोएट्जी को उनकी इस हरकत के लिए अब 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भरना होगा, जबकि उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जुड़ गया है. 


अगले साल होगी टी20 सीरीज 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो दूसरे टी20 मैच में हार के बाद भारत ने लगातार तीसरे और चौथे टी20 मैच में जीत दर्ज की. जिससे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने चार मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की थी. भारत के लिए चार मैचों में दो शतक संजू सैमसन ने जड़े. जबकि एक शतक आखिरी मैच में जोहानिसबर्ग के मैदान में तिलक वर्मा ने भी ठोककर टी20 टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का मजबूत दावा पेश किया है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया अगले साल जनवरी माह में घर पर इंग्लैंड के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Full Schedule: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल ये रहा, समय से लेकर लाइव टेलीकास्ट तक जानें सबकुछ

विराट कोहली को लेकर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से लगाई गुहार, कहा- उसको अकेले छोड़ दो वरना...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share