Shane watson on virat kohli: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने कंगारुओं को चेतावनी दी है और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. शेन वॉटसन ने साफ कहा है कि आप विराट कोहली को किसी भी हाल में नहीं छेड़ सकते. अगर आप उनको भड़काओगे तो इसका नतीजा ये होगा इसके लिए तैयार रहना. कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में कमाल है. और हर किसी की नजर 5 मैचों की सीरीज पर ही है.
विराट को छेड़ा तो आपको नुकसान होगा: वॉटसन
विलोटॉक पॉडकास्ट में बात करते हुए वॉटसन ने कहा कि, मुझे विराट कोहली के बारे में जो एक चीज पता है वो ये है कि उनके भीतर तेजी से आग जलती है. वो हर गेंद पर अलग जोश लेकर आते हैं और हर मुकाबला ऐसे खेलते हैं जैसे वो सुपरह्यूमन हों. लेकिन हाल के दिनों में हमने देखा है कि अब वो आग देखने को नहीं मिलती क्योंकि हर मैच में आप जोश में रहें, ऐसा मुश्किल लगता है.
कोहली के भीतर अब आग कम हो चुकी है
वॉटसन ने आगे कहा कि इसलिए ऑस्ट्रेलिया को यहां उन्हें अकेला छोड़ना होगा और उम्मीद करनी होगी कि वो पूरे जोश के साथ मैदान पर न उतरे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं. उनका टॉप स्कोर 169 का है. साल 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में विराट ने 13 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनकी औसत 54.08 की है.
कोहली के लिए सबसे बेहतरीन सीरीज 2014-15 रही जब उन्होंने 4 टेस्ट में 86.50 की औसत के साथ कुल 692 रन बनाए थे. विराट ने इस दौरान 4 शतक और एक अर्धशतक ठोका था. वॉटसन ने कहा कि हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया में वो कितने सफल हैं. वो हर चैलेंज के लिए आगे रहते हैं. वो जब भी मैदान पर उतरते हैं. बाकी सारी चीजों को वो बाहर कर देते हैं. इसलिए वो मुझे सबसे बेस्ट लगते हैं. हालांकि अगर इस बार विराट के भीतर वो आग नहीं दिखी तो वो अपना बेस्ट नहीं दे पाएंगे.
बता दें कि बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी. ये पिच अपनी बाउंस और तेज गेंद के लिए जानी जाती है. ऐसे में ये देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें :-