Virat- Rohit: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में जीत मिली है तो इसके पीछे पूर्व कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली का हाथ है. दोनों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया इतनी कामयाब हो पाई. ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ने पर्थ टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. ऐसे में ये देखना होगा कि रोहित शर्मा की टीम पर्थ पिच को कितना समझ पाती है. क्योंकि भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0- से मात देनी होगी.
विराट और शास्त्री की जोड़ी कमाल थी: माइकल वॉन
वॉन ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा कि, पिछले 4-5 सालों में बिना किसी सवाल के विराट और शास्त्री की जोड़ी ने कमाल किया है और दोनों बार जीत हासिल की है. क्योंकि रवि शास्त्री कोच के रूप में कमाल हैं वहीं विराट कोहली एक शानदार कप्तान. वॉन ने आगे कहा कि मैं इसमें काफी ज्यादा विश्वास रखता हूं कि जब आप ऑस्ट्रेलिया में खेलते हो तो आपके पास उनके खिलाफ खेलने का सिर्फ एक तरीका है और वो फ्रंट फुट और आक्रामक होकर खेलना है.
वॉन ने बताया कि रवि शास्त्री और विराट ने ऐसा ही किया. लेकिन मैं इस कैंप में जानना चाहता हूं कि रवि शास्त्री कौन है. मुझे नहीं लगता कि यहां एक और रवि शास्त्री आ सकता है. वहीं फिर विराट कोहली कौन होगा. क्या रोहित शर्मा विराट के अंदाज में कप्तान कर पाएंगे. मुझे लगता है कि आने वाले कुछ हफ्तों में टीम इंडिया को काफी बड़े चैलेंज मिलने वाले हैं.
विराट के बिना टीम ने जीती थी सीरीज
बता दें कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018-19 में सीरीज जीती थी. वहीं साल 2020-21 की सीरीज भारत के लिए खुद को टेस्ट करने का बड़ा मौका था. क्योंकि कोहली जैसे ही पहले टेस्ट के बाद घर लौटे. हर मैच के साथ खिलाड़ी चोट के चलते बाहर होते चले गए. ऐसे में मोहम्मद सिराज ने डेब्यू किया और उस दौरान वो गाबा के मैदान पर सबसे अनुभवी गेंदबाज थे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है.
ये भी पढ़ें :-