भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. एडन मार्करम की टीम के खिलाफ ये मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेला जा रहा है. इस बीच साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अफ्रीकी टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है क्योंकि टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले पर कब्जा किया था. दोनों टीमों के बीच फिलहाल मुकाबला बराबरी का है क्योंकि भारत ने पहला टी20 जीता था. भारत के लिए रमनदीप सिंह ने डेब्यू किया है और उन्हें हार्दिक पंड्या ने टोपी दी.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया को एक बार फिर बल्लेबाजों से काफी ज्यादा उम्मीद होगी. इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से भी धांसू प्रदर्शन की उम्मीद है. दूसरी तरफ संजू सैमसन फिर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे लेकिन अभिषेक शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय है. अभिषेक अब तक फ्लॉप रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से अब तक साउथ अफ्रीका ने कुल 7 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो टी20 जीते हैं. वहीं टीम ने साल 2022 अगस्त से अब तक घर पर टी20 सीरीज नहीं जीती है.
कौन हैं रमनदीप?
रमनदीप सिंह उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने साल 2024 आईपीएल में केकेआर के लिए धमाकेदार पारी खेली थी. 14 मैचों में रमनदीप ने 125 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 201.61 की थी. रमनदीप एक फिनिशर हैं. उन्होंने साल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. पेस गेंदबाजी ऑलराउंडर से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदे हैं. वो डोमेस्टिक में पंजाब के लिए खेलते हैं.
सेंचुरियन के मैदान का आंकड़ा
सेंचुरियन के मैदान पर अब तक कुल 16 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत हासिल की है. वहीं सबसे बड़ा स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन जो अफ्रीकी टीम के नाम है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर) , रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडाइल सिमलेन, जेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला
ये भी पढ़ें: