Ranji Trophy : पहले दिन 12 बल्लेबाजों ने ठोके विस्फोटक शतक, इनमें से 9 नाबाद खिलाड़ी दोहरे शतक की दहलीज पर

Ranji Trophy : पहले दिन 12 बल्लेबाजों ने ठोके विस्फोटक शतक, इनमें से 9 नाबाद खिलाड़ी दोहरे शतक की दहलीज पर
रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद महिपाल लोमरोर और डेनिस दास

Story Highlights:

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी के पहले दिन कुल 12 बल्लेबाजों ने शतक ठोका

Ranji Trophy : इन बल्लेबाजों में कुछ के अगले दिन दोहरे शतक हो पूरे हो सकते हैं

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है जिसमें टीमों के बीच एक से एक धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस बीच एलीट में कई तगड़े मुकाबले हुए जिसमें पहला दिन बल्लेबाजों के नाम रहा. पहले दिन कुछ 12 बल्लेबाजों ने अपनी टीमों के लिए विस्फोटक शतक ठोके. इसमें कुछ तो ऐसे भी बल्लेबाज हैं जो नाबाद हैं और दूसरे दिन दोहरा शतक अपने नाम कर सकते हैं. 11 अक्टूबर 2024 से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी. ऐसे में 26 फरवरी 2025 को इसका फाइनल खेला जाएगा. एलीट ग्रुप में फिलहाल बड़ौदा की टीम टॉप पर है. वहीं ग्रुप बी में विदर्भ, ग्रुप सी में हरियाणा और ग्रुप डी में चंडीगढ़ की टीम टॉप पर है.

पहले दिन इन 12 बल्लेबाजों ने ठोके शतक

चिराग जानी 153 नाबाद (सौराष्ट्र- चंडीगढ़)
कश्यप बाकले 179 नाबाद (गोवा- अरुणाचल)
स्नेहल कोथांकर 146 नाबाद (गोवा- अरुणाचल)
जेके सिंह 121 (बड़ौदा- मेघालय)
विशाल जायसवाल 110 नाबाद (गुजरात- विदर्भ)
तन्मय अग्रवाल 124 नाबाद (हैदराबाद- आंध्र)
महिपाल लोमरोर 141 नाबाद (राजस्थान- उत्तराखंड)
कार्तिक 113 नाबाद (राजस्थान- उत्तराखंड)
जोतिन 127 नाबाद (मणिपुर- सिक्किम)
निश्चल 145 (मिजोरम- नागालैंड)
चेतन बिष्ट 120 नाबाद (मिजोरम- नागालैंड) 
डेनिस दास 104 (असम- छत्तीसगढ़)

चिराग जानी 153 नाबाद (सौराष्ट्र- चंडीगढ़)

सौराष्ट्र और चंडीगढ़ के बीच खेले गए इस मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवा 299 रन बना लिए हैं. इसमें सबसे अहम योगदान चिराग जानी का रहा. चिराग फिलहाल क्रीज पर 258 गेंद पर नाबाद 153 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके अलावा हार्विक देसाई सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गए और 99 रन बनाकर आउठ हो गए.

कश्यप बाकले 179 नाबाद (गोवा- अरुणाचल) और स्नेहल कोथांकर 146 नाबाद (गोवा- अरुणाचल)

गोवा और अरुणाचल के बीच खेले गए मुकाबले में अरुणाचल ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 84 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में गोवा ने ने 2 विकेट गंवा 414 रन बना लिए हैं. पहले दिन ही गोवा की टीम 330 रन से लीड कर रही है. गोवा की तरफ से कश्यप बाकले और स्नहेल कोथांकर ने शतक ठोका. कश्यप बाकले 156 गेंदों पर नाबाद 179 रन ठोके. वहीं स्नेहल ने 100 गेंदों पर नाबाद 146 रन बनाए. 

जेके सिंह 121 (बड़ौदा- मेघालय)

बड़ौदा और मेघालय के बीच मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में ज्योत्स्निल सिंह ने बड़ौदा के लिए 133 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. मेघालय की टीम पहली पारी में 103 रन पर ढेर हो गई. वहीं बड़ौदा ने 6 विकेट गंवा 308 रन बना दिए हैं.

महिपाल लोमरोर 141 नाबाद (राजस्थान- उत्तराखंड) और कार्तिक 113 नाबाद (राजस्थान- उत्तराखंड)

राजस्थान और उत्तराखंड के बीच मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 4 विकेट गंवा कुल 362 रन ठोक दिए हैं. राजस्थान की टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक उड़ाए और दोनों ही नाबाद क्रीज पर जमे हुए हैं. महिपाल लोमरोर ने 189 गेंदों पर 141 रन ठोके. जबकि कार्तिक ने 114 गेंदों पर 113 रन बनाए. महिपाल ने 14 चौके और 5 छक्के लगाए जबकि कार्तिक ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए.

निश्चल 145 (मिजोरम- नागालैंड) और चेतन बिष्ट 120 नाबाद (मिजोरम- नागालैंड) 

नागालैंड और मिजोरम मुकाबले की बात करें तो नागालैंड ने पहली पारी में 3 विकेट गंवा 363 रन ठोक दिए हैं. नागालैंड की तरफ से निश्चल 145 रन पर नाबाद हैं. वहीं चेतन बिष्ट 194 गेंदों पर 120 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

डेनिस दास 104 (असम- छत्तीसगढ़)

असम और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबले में असम ने पहली पारी में 6 विकेट गंवा कुल 264 रन ठोक दिए हैं. टीम की तरफ से जिस एक बल्लेबाज ने शतक ठोका और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया वो नागालैंड के कप्तान डेनिस दास रहे. इस बल्लेबाज ने 178 गेंदों पर 104 रन ठोके. दास ने 15 चौके ठोके.

जोतिन फ़ेरोइजम 127 नाबाद (मणिपुर- सिक्किम)

मणिपुर और सिक्किम के बीच खेले गए मुकाबले में जोतिन फ़ेरोइजम के 127 रन की बदौलत टीम ने 6 विकेट गंवा 286 रन ठोक दिए हैं. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में कुल 14 चौकै और 1 छक्का लगाया. 

ये भी पढ़ें