पड़ोसी मुल्क ने की थी IPL की कॉपी, पैसे की किल्लत पड़ी लीग पर भारी, विदेशी क्रिकेटरों को अब तक नहीं मिली सैलरी

पड़ोसी मुल्क ने की थी IPL की कॉपी, पैसे की किल्लत पड़ी लीग पर भारी, विदेशी क्रिकेटरों को अब तक नहीं मिली सैलरी
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान टीमें एक्शन में

Highlights:

बांग्लादेश प्रीमियर लीग ने खिलाड़ियों की सैलरी नहीं दी

बोर्ड ने हालांकि प्रोसेस शुरू कर दिया है

बांग्लादेश प्रीमियर लीग ने कुछ साल पहले इंडियन प्रीमियर लीग की कॉपी थी. इस लीग में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तानी और कोई अन्य विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. ऐसे में अब इस लीग पर बड़े आरोप लगे हैं. लीग ने अब तक विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी नहीं दी है. वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ने अब तक बीपीएल ऑफिशियल्स से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्दी सभी की सैलरी दें. 

वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन वो बॉडी है जो खिलाड़ियों के अधिकारों की रक्षा करती है. ऐसे में इस निकाय ने अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को एक ऑफिशियल लेटर लिखा है जो पेटेमेंट से जुड़ा ही है.

वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ने लगाई गुहार

क्रिकबज से बातचीत के दौरान वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ एग्जिक्यूटिव टॉम मोफाट ने कहा कि हमें पेमेंट से जुड़ी दिक्कतों को लेकर पता चला है. ये खेल के लिहाज से बड़ी दिक्कत है. हम चाहते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की इसमें एंट्री हो और वो इस खिलाड़ियों से जुड़े इस मुद्दे को जल्द से जल्द समझाएं.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुरू किया प्रोसेस

वहीं बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के देबाब्राता पॉल ने कहा कि 15 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ियों को उनकी पेमेंट मिल चुकी है. पॉल ने कहा कि तीन फ्रेंचाइज के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अब तक पेमेंट नहीं मिली है. ऐसे में हम उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें जल्द ही पेमेंट मिल जाएगी. इसके अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल के सेक्रेटरी नजमुल अबेदिन ने कहा कि बोर्ड ने अपना प्रोसेस शुरू कर दिया है और हम जल्द ही इसे सुलझा देंगे. 

रिपोर्ट में बताया गया है कुल 15 खिलाड़ियों को पेमेंट मिल चुकी है और इसकी रकम कुल 2.1 करोड़ रुपए है. वहीं पिछले एडिशन में हिस्सा लेने वाली एक फ्रेंचाइज इस सीजन में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि उसने अब तक 84.39 लाख रुपए की पेमेंट नहीं की है. वहीं कोमिला विक्टोरियंस, चट्टोग्राम चैलेंजर्स और दुरदंतो ढाका जो पिछले सीजन का हिस्सा थे वो इस सीजन में नहीं खेलेंगे. 

 

ये भी पढ़ें:

 

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने फ्रंट पेज पर छापी विराट कोहली की तस्वीर, किसी ने पंजाबी में लिखा तो किसी ने हिंदी में की लड़ाई की बात

 

मुंबई के 17 साल के ओपनर को देख एमएस धोनी हुए प्रभावित, चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया बड़ा तोहफा

 

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही यशस्वी जायसवाल ने भरी हुंकार, मैदान के पार मारी गेंद, बाल-बाल बचे लोग और स्कूली बच्चे