इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा नीलामी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स क्वालिटी बल्लेबाजों की तलाश में होगी. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पर एक बार फिर फ्रेंचाइज अपना भरोसा दिखाने के लिए तैयार है. हालांकि यहां चेन्नई ने न तो रचिन रवींद्र और न ही डेवोन कॉनवे को रिटेन किया. दोनों ही खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज कर दिया.
म्हात्रे से प्रभावित हुए एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस बीच मुंबई के 17 साल के ओपनर आयुष म्हात्रे को देख काफी ज्यादा प्रभावित हुए. युवा ओपनर ने हाल ही में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया है. म्हात्रे ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2014 ईरानी कप में किया था. इस दौरान मुंबई की टीम ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ जीत हासिल की थी. इस बल्लेबाज ने 19 और 14 रन बनाए थे. म्हात्रे ने पृथ्वी शॉ के साथ ओपन किया था और मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों का सामना किया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एमएस धोनी इस बल्लेबाज से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा तोहफा दिया है और सेलेक्शन ट्रायल्स के लिए बुलाया है. अक्टूबर के महीने में इस क्रिकेट ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था और बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक और फिर दूसरी पारी में 22 रन ठोके थे.
लगातार रन बना रहा है 17 साल का युवा ओपनर
इसके बाद इस बल्लेबाज ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी जब आयुष ने महाराष्ट्र के खिलाफ शतक ठोका और 232 गेंदों पर 176 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 22 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह मुंबई की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. बता दें कि म्हात्रे ने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 321 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 35.66 की है. उन्हें सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में भी रखा गया है जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कासी विश्वनाथन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को मेल भेजा जिसमें उन्होंने खिलाड़ी को ट्रायल्स में शामिल करने की परमिशन मांगी. बता दें कि कॉनवे ने पिछले साल का पूरी सीजन अंगूठे की चोट के चलते मिस किया था. इसके बाद रचिन रवींद्र से ओपनिंग करवाई गई थी.
ये भी पढ़ें: