MS Dhoni, IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन नवंबर माह में ही 24 और 25 को होना है. इसके लिए जहां सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने पूर्व कप्तान को लेकर एक बड़ी बात कह दी. जिससे उनका बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भरोसा जताया कि धोनी अपने आईपीएल करियर का आखिरी मैच चेन्नई के लिए ही खेलेंगे.
CSK के सीईओ ने क्या कहा ?
चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू के साथ बातचीत में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी को लेकर कहा,
जहां तक माही भाई यानि धोनी की बात है तो आप सभी जानते हैं कि वह सब कुछ अपने तक ही रखते हैं. उनके पास से जानकारी आखिरी समय में ही आती है. चेन्नई के लिए उनके जूनुन और फैंस के प्यार को देखते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि वह चेन्नई के लिए ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि जहां तक सीएसके का सवाल है तो वह खेलना जारी रखेंगे. जितना अधिक खेलेंगे उतना ही हमने फायदा होगा. उनके समर्पण को देखते हुए मुझे यकीन है कि वह हमेशा सही फैसला लेंगे.
264 मैच खेल चुके हैं धोनी
43 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 2023 सीजन ही आखिरी माना जा रहा था. लेकिन इसके बाद धोनी ने आईपीएल 2024 सीजन में भी दमखम दिखाया. अब फिर से फैंस कयास लगाने लगे हैं कि शायद 2025 आईपीएल सीजन के बाद फिर धोनी मैदान में कभी नजर नहीं आने वाले हैं. लेकिन धोनी ने अभी तक आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर कोई भी संकेत नहीं दिया है. पांच बार चेन्नई को अपनी कप्तानी में आईपीएल खिताब जिताने वाले धोनी अभी तक 264 आईपीएल मैचों में 5243 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: