IPL Mega Auction 2025 : आईपीएल के 2025 सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को जमकर रकम मिलने वाली है. इस कड़ी में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रिलीज होने वाले महिपाल लोमरोर ने शतक जड़कर सभी टीमों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आरसीबी चाहें तो उनकी टीम आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके फिर से इस खिलाड़ी को शामिल कर सकती है. लेकिन लोमरोर की बैटिंग देखते हुए उनको बाकी फ्रेंचाइजी भी अपने खेमे में शामिल करना चाहेंगी.
महिपाल लोमरोर ने ठोका शतक
रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में हैदराबाद और राजस्थान के बीच जयपुर के मैदान में मुकाबला खेला जा रहा है. इसके तीसरे दिन राजस्थान के लिए नंबर तीन पर आने वाले महिपाल लोमरोर ने 150 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्के से 111 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे हैदराबाद के पहली पारी में बनाए गए 410 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में राजस्थान ने तीसरे दिन लंच तक चार विकेट पर 226 रन बना लिए थे.
लोमरोर का आईपीएल में कितना है बेस प्राइस ?
वहीं 24 साल के महिपाल लोमरोर की बात करें तो अभी तक वह राजस्थान के लिए 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 2900 रन बना चुके हैं और उनके नाम 55 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा 55 लिस्ट-ए मैचों में 1974 रन और 100 टी20 मैचों में 1991 रन दर्ज हैं. लोमरोर ने पिछले सीजन आरसीबी के लिए 10 मैचों में 125 रन बनाए थे. जबकि फिनिशर की भूमिका में ज्यादातर नजर आए थे. इसके अलावा लोमरोर के नाम साल 2018 से लेकर 2024 तक आईपीएल में कुल 40 मैच दर्ज हैं और वह 527 रन बना चुके हैं. लोमरोर का बेस प्राइस 50 लाख रूपये हैं और बाकी फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी पर दिलचस्पी दिखाई तो वह करोड़पति बनकर भी किसी फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: