IND vs SA : संजू सैमसन ने शतक के बाद अपनी तूफानी बैटिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा - 'मेरा इंटेंट हमेशा टीम के लिए रहा है'

IND vs SA, Sanju Samson : डरबन के मैदान में साउथ अफ्रीका के सामने टीम इंडिया के ओपनर संजू सैमसन ने तूफानी शतक ठोककर भारत को जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

साउथ अफ्रीका के सामने शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन

I can do much better: Sanju Samson comments on maiden T20I century in India’s dominant win

Highlights:

IND vs SA, Sanju Samson : संजू सैमसन ने ठोका शतक

IND vs SA, Sanju Samson : भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया

IND vs SA, Sanju Samson : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन ने तूफानी शतक जड़ा. संजू ने 50 गेंदों में सात चौके और 10 छक्के से 107 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 202 रन बनाए और इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 141 रन ही बना सकी. इस तरह 61 रन से टीम को जिताने के बाद संजू सैमसन ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया. 

संजू सैमसन ने क्या कहा ?

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को ओपनिंग करने का मौका मिला. इसके बाद संजू सैमसन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछली 2 पारियों में वह दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं. संजू ने अपनी दमदार बैटिंग को लेकर कहा,

मैदान पर अपना समय बिताने का भरपूर आनंद ले रहा हूं. मैं बस अपनी फॉर्म का इस्तेमाल करना चाहता था. हम हमेशा इंटेंट की बात करते हैं और सोचते हैं कि कैसे टीम को खुद से आगे रखना है . जैसे ही आप शुरुआती एक या दो गेंद खेलते हैं तो उसमे बाउंड्री की तलाश करते हैं. इससे चीजें आसान हो जाती हैं. कभी-कभी इसका फायदा होता है और कभी-कभी ऐसा नहीं होता. मुझे खुशी है कि इस मैच में मैं ऐसा कर सका. 


संजू सैमसन के शतक से जीती टीम इंडिया 


सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए डरबन के मैदान में संजू ने बल्ले से धमाका कर दिया. संजू ने 50 गेंदों में सात चौके जड़े तो 10 छक्के भी उड़ाए. जिससे उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक जमाया. संजू के अलावा 18 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 33 रन तिलक वर्मा ने भी बनाए. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 202 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 22 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 25 रन हेनरिक क्लासेन ही बना सके और उनकी टीम 17.5 ओवर में 141 पर सिमट गई. भारत के लिए तीन-तीन विकेट रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने झटके. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 10 नवंबर को होगा. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share