IND vs SA: तिलक वर्मा के तूफानी शतक के बाद यानसेन के छक्कों ने रोकी सांसे, रोमांचक मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराया

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 पर कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने 220 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 208 रन ही बना पाई. भारत ने अंत में 11 रन से मुकाबला जीत लिया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

शतक लगाने के बाद फैंस का धन्यवाद करते तिलक वर्मा

Highlights:

IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया

IND vs SA: मैच के हीरो तिलक वर्मा रहे जिन्होंने नाबाद 107 रन ठोके

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में आखिरी गेंद तक दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई. इस टक्कर ने फैंस को खूब रोमांचित किया लेकिन अंत में टीम इंडिया ने 11 रन से बाजी मार ली. भारत की तरफ से जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोका. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 219 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट गंवा 208 रन ही बना पाई. एक समय हेनरी क्लासेन और मार्को यानसेन की बल्लेबाजी देख लग रहा था कि अफ्रीकी टीम आसानी से मैच जीत जाएगी. लेकिन अर्शदीप के डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी ने टीम इंडिया को जीत दिला दी. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की लीड ले ली है.

अभिषेक का धमाका और तिलक का तूफानी शतक

भारतीय पारी की बात करें तो टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर पारी की शुरुआत करने आए. लेकिन संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मार्को यानसेन ने क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद तिलक वर्मा अभिषेक शर्मा का साथ देने आए. इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से खेलना शुरू कर दिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से कुल 50 रन ठोके. इसके बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव आए लेकिन वो 1 सिर्फ 1 रन बना एंडाइल सिमेलाने का शिकार हो गए. 

तिलक वर्मा का शतक


दूसरे छोर से तिलक वर्मा हमला बोलते गए. इस बल्लेबाज ने आतिशी पारी खेली और 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. तिलक ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का मजाक बना दिया. तिलक ने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए.

पंड्या- रिंकू फ्लॉप


हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह फ्लॉप रहे. पंड्या सिर्फ 18 रन और रिंकू सिंह 8 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि डेब्यू मैच खेलने वाले रमनदीप सिंह ने 6 गेंद पर 15 रन ठोके. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा कुल 219 रन ठोके. 

साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन ने 1 विकेट, एंडाइल सिमीलाने ने 2 और केशव महाराज ने 2 विकेट लिए.

अर्शदीप की रफ्तार में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका की पारी की बात करें तो टीम की तरफ से रयान रिकल्टन और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की. लेकिन 27 रन पर टीम को पहला झटका लगा जब खतरनाक दिख रहे रिकल्टन को अर्शदीप सिंह ने 15 रन पर पवेलियन भेजा. अब क्रीज पर टीम के कप्तान एडन मार्करम आए. रीजा और मार्करम ने मिलकर टीम के स्कोर को 47 रन तक पहुंचाया लेकिन वरुण ने रीजा को 21 रन पर चलता कर दिया. इस बल्लेबाज ने 13 गेंद पर 21 रन बनाए. एडन मार्करम पूरी तरह सेट लग रहे थे और बल्लेबाज ने दो लंबे छक्के लगा दिए थे.

मार्करम के विकेट ने पलटा खेल

मार्करम 18 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन तभी छक्का लगाने के चक्कर में वो कैच आउट हो गए. उन्हें वरुण ने आउट किया. ट्रिस्टन स्टब्स भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 12 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हो गए. 

फिर दिखा क्लासेन का तूफान

हालांकि हेनरी क्लासेन ने अफ्रीकी टीम को जिताने की पूरी कोशिश की और कुछ लंबे शॉट्स लगाए. दूसरे छोर डेविड मिलर उनका साथ दे रहे थे. लेकिन हार्दिक पंड्या ने मिलर को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. अब क्रीज पर मार्को यानसेन थे. यानसेन लंबे शॉट्स खेल रहे थे. साउथ अफ्रीका को अंत में 19 गेंदों पर 65 रन बनाने थे जो बेहद मुश्किल लग रहे थे. लेकिन यानसेन ने इस बीच बिश्नोई के ओवर में दो छक्के लगा मैच पलटने की कोशिश की. अब टीम को 18 गेंदों में 59 रन बनाने थे. लेकिन तभी अर्शदीप सिंह ने सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्लासेन को आउट कर पूरा मुकाबला पलट दिया. क्लासेन 22 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए. हालांकि यानसेन की कोशिश अभी भी जारी थी और वो लगातार छक्के लगा रहे थे. अब टीम को 10 गेंदों पर 40 रन बनाने थे. लेकिन तभी हार्दिक पंड्या के ओवर में कुल 26 रन पड़े जिसमें यानसेन ने 24 रन ठोक अफ्रीकी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. टीम को अब 6 गेंद पर 25 रन बनाने थे. लेकिन तभी अर्शदीप ने यानसेन को आउट कर भारत को बड़ी राहत दी. यानसेन 17 गेंद पर 54 रन की पारी खेलकर आउट हुए. अब टीम को 3 गेंद पर 18 रन चाहिए थे. लेकिन अर्शदीप ने टीम इंडिया की लाज बचा ली और भारत को तीसरे टी20 में 11 रन से जीत दिला दी.

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 3, हार्दिक पंड्या ने 1, अक्षर पटेल ने 1 और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें:

पंत और 13 साल के बिहार के वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार, एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

IND vs SA: तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का बनाया खिलौना, 51 गेंदों पर उड़ाया टी20 करियर का पहला शतक

IND vs SA: संजू सैमसन के टी20 करियर पर लगा बड़ा दाग, लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, किसी बल्लेबाज के साथ नहीं हुआ ऐसा

'रोहित और विराट कोहली क्रिकेट से दूर रहें', BGT से पहले ब्रेट ली की बड़ी नसीहत, कहा- मेरी भविष्यवाणी...
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share