IND vs SA : डरबन के मैदान में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में ओपनिंग करने वाले संजू सैमसन ने फिर से शतक ठोक दिया. संजू का ये पिछली दो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए उनका दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के सामने 12 अक्टूबर को टी20 मैच में 111 रनों की पारी खेली थी. संजू सैमसन को ओपनिंग में भेजने और तूफानी बैटिंग को लेकर सूर्यकुमार यादव ने अब बड़ा राज खोला.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन पर क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका के सामने डरबन के मैदान में 61 रन से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा,
हम एक ही चीज को फॉलो कर रहे हैं और अपने क्रिकेट ब्रांड को बदल नहीं रहे हैं. संजू सैमसन की पारी से मैं बहुत खुश हूं. एक ही तरह के बोरिंग काम को उसने लगातार जारी रखा और कड़ी मेहनत की है. इसका उसे फल मिल रहा है. वह हमेशा से टीम को पहले रखता आया है. 90 के पार जाने के बाद भी वह चौके और छक्के की तलाश में था. इससे साफ़ नरज आया कि वह अलग किस्म का खिलाड़ी है.
संजू के शतक से जीता भारत
भारत के लिए संजू सैमसन ने जबसे लगातार ओपनिंग करना शुरू किया है. तबसे उनका बल्ला जमकर गरजा है. संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के सामने डरबन के मैदान में 50 गेंदों में सात चौके और 10 छक्के से 107 रन बनाए. जबकि उनके अलावा तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 33 रन ठोके. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 202 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 141 पर सिमट गई और भारत के लिए सबसे अधिक 3-3 विकेट रवि बिश्नोई व वरुण चक्रवर्ती ने झटके.
ये भी पढ़ें