IND vs SA: सैमसन की धुलाई के बाद चक्रवर्ती-बिश्नोई के चक्रव्यूह ने साउथ अफ्रीका को औंधे मुंह पटका, भारत ने 61 रन से जीता मैच

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मुकाबले में 61 रन से हरा दिया. संजू सैमसन (107) के दूसरे टी20 शतक के बूते उसने आठ विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की कमाल बॉलिंग से मेजबान टीम को 17.5 ओवर में 141 रन पर समेट दिया.

Profile

SportsTak

वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के सामने तीन विकेट लिए.

वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के सामने तीन विकेट लिए.

Highlights:

संजू सैमसन ने लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में शतक ठोका.

भारत ने सातवीं बार साउथ अफ्रीका को उसके घर में टी20 मुकाबले में हराया.

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मुकाबले में 61 रन से हरा दिया. संजू सैमसन (107) के दूसरे टी20 शतक के बूते उसने आठ विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की कमाल बॉलिंग से मेजबान टीम को 17.5 ओवर में 141 रन पर समेट दिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. भारतीय बॉलिंग में वरुण ने 25 और बिश्नोई ने 28 रन देकर तीन शिकार किए. बैटिंग में सैमसन छाए रहे जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक ठोककर इतिहास रचा. हालांकि बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत ने आखिरी ओवर्स में 35 रन में छह विकेट गंवाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम किसी भी समय भारतीय बॉलिंग को खतरे में डालते नहीं दिखी. कप्तान एडन मार्करम ने पहली दो गेंद पर दो चौके लगाते हुए आक्रामक तेवर दिखाए. लेकिन अर्शदीप सिंह ने चौथी गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे कैच करा दिया. ट्रिस्टन स्टब्स (11) एक छक्का लगाने के बाद आवेश खान की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. रयान रिकलटन (21) अच्छे रंग मे दिख रहे थे. लेकिन तीन चौके व एक छक्के के बाद वे वरुण की फिरकी में फंस गए. इससे मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन हो गया. हेनरिक क्लासन (25) और डेविड मिलर (18) ने मिलकर पारी संभालने की कोशिश की. दोनों ने 42 रन जोड़े लेकिन वरुण और बिश्नोई की फिरकी ने इन्हें बांध दिया.

वरुण-बिश्नोई की फिरकी में फंसी प्रोटीयाज टीम

 

हाथ खोलने की कोशिश में क्लासन ने वरुण को छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों लपके गए. दो गेंद बाद मिलर की पारी का भी अंत हो गया. वह आवेश खान को सीधा कैच दे बैठे. इसके बाद पीटर क्रुगर (1), एंडिल साइमलेन (6) और मार्को यानसन (12) भी कुछ खास नहीं कर सके. इससे मैच पूरी तरह से भारत की मुट्ठी में आ गया. कोएत्जिया ने तीन छक्के उड़ाए लेकिन इससे ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई क्योंकि लक्ष्य बहुत ज्यादा था. 

भारत की पारी में छाए संजू सैमसन

 

इससे पहले भारत ने संजू सैमसन के लगातार दूसरे टी20 शतक के बूते 202 रन का स्कोर खड़ा किया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अकेले दम पर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की. अभिषेक शर्मा (7) एक बार फिर नाकाम रहे. लेकिन संजू ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी करते हुए बड़े स्कोर की नींव डाल दी. दो चौके व एक छक्के से सजी पारी खेलने के बाद सूर्या आउट हो गए. लेकिन तीसरे विकेट के लिए संजू ने तिलक वर्मा (33) के साथ 77 रन जोड़े. तब लग रहा था कि भारत 250 तक जा सकता है. लेकिन तीन चौके व दो छक्के से तूफानी पारी खेलने के बाद महाराज की गेंद को उड़ाते हुए तिलक आउट हो गएय इसके बाद भारतीय पारी ढह गई.

भारत ने 35 रन में छह विकेट गंवाए. इससे भारतीय पारी 202 रन तक ही पहुंच पाई. हार्दिक पंड्या (2), रिंकू सिंह (11), अक्षर पटेल (7) सस्ते में निपट गए. हालांकि सैमसन ने इस बीच 47 गेंद में करियर का दूसरा टी20 शतक पूरा किया. उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में 111 रन की पारी खेली थी. मेजबान टीम की तरफ से जेराल्ड कोएत्जिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. 


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share