टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ आसान सी स्टम्पिंग मिस कर दी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम को हार मिली है. टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज गंवा दी है. ऐसे में मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने गलती तो की है. साथ में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी विकेटकीपिंग में बड़ी गलती की. 49वें ओवर में पंत की गलती के चलते महीश तीक्षणा को जीवनदान मिला.
ADVERTISEMENT
पंत ने हुई बड़ी चूक
श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज की गेंद पर पूरी तरह गच्चा खा गया. इसका नतीजा ये रहा कि गेंद सीधे पंत के दस्तानों में गई. भारतीय विकेटकीपर के पास इस दौरान स्टम्पिंग करने का मौका था लेकिन वो चूक गए. हालांकि तीसरे अंपायर को लगा कि पंत ने स्टम्पिंग कर दी है और उन्होंने आउट कर दिया है. लेकिन पंत ने देरी कर दी थी.
बाद में तीक्षणा ने तीसरे अंपायर का सहारा लिया और रिव्यू लिया. रिव्यू में पता चला कि पंत स्टम्पिंग करने में लेट हो गए जिसके चलते श्रीलंकाई बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया. फुटेज में दिखा कि श्रीलंकाई बल्लेबाज ने क्रीज में पंत के स्टम्पिंग करने से पहले बल्ला रख दिया था.
इससे भी बड़ी गलती तीसरे अंपायर की मानी गई. पॉल रीफेल ने उन्हें पहले आउट दे दिया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला ठीक किया.
फर्नांडों के 96 रन की बदौलत 248 तक पहुंचा श्रीलंका
बता दें कि चरिथ असालंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में अविष्का फर्नांडो और पाथुम निसांका के बीच पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई. निसांका 45 रन बनाकर आउट हुए. वहीं फर्नांडो ने धांसू पारी खेलनी जारी रखी और 96 रन बनाए. हालांकि वो 4 रन से अफने शतक से चूक गए. इसके अलावा कुसर मेंडिस ने 59 रन ठोके. इस तरह श्रीलंका ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 248 रन ठोके.
ये भी पढ़ें
IND vs SL: 'रवि शास्त्री-अजिंक्य रहाणे लड़ते रहते थे', शार्दुल ठाकुर ने बताई टीम इंडिया के अंदर की बात, वीडियो वायरल
विवादों में अफगानिस्तान क्रिकेट, टीम के ओपनर पर लगा 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग को लेकर सामने आई सच्चाई
IND vs SL : वनडे डेब्यू मैच में तीन विकेट लेकर रियान पराग का बड़ा करिश्मा, पीयूष चावला के ख़ास क्लब में बनाई जगह