IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में रियान पराग को टीम इंडिया से वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. पराग ने पहले गेंदबाजी करते हुए सभी फैंस का दिल जीता और श्रीलंका के सामने तीन विकेट झटके. इसके साथ ही पराग का नाम भारत के लिए वनडे डेब्यू में धमाल करने वाले दिग्गज स्पिनरों के क्लब में शुमार हो गया है.
ADVERTISEMENT
रियान पराग का ख़ास क्लब में जुड़ा नाम
रियान पराग की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के सामने स्पिन गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए नौ ओवर में 54 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट झटके. इसके साथ ही भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डब्यू करने और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम भी शुमार हो गया है. भारत के लिए वनडे क्रिकेट के डेब्यू मैच में आज तक कोई भी स्पिनर तीन से अधिक विकेट नहीं चटका सका है. जबकि तीन विकेट लेने वाले पराग भारत के सातवें स्पिनर बन गए हैं.
भारत के लिए वनडे क्रिकेट के डेब्यू मैच में बेस्ट स्पेल फेंकने वाले स्पिनर :-
3/21 - नोएल डेविड बनाम वेस्टइंडीज, 1997
3/32 - दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1980
3/36 - बीएस चंद्रशेखर बनाम न्यूजीलैंड, 1976
3/37 - पीयूष चावला बनाम बांग्लादेश, 2007
3/43 - राहुल शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, 2011
3/54 - राहुल चाहर बनाम श्रीलंका, 2021
3/54 - रियान पराग बनाम श्रीलंका, 2024
श्रीलंका ने बनाए 248 रन
वहीं मैच की बात करें तो रियान पराग ने तीन विकेट झटके. इसके अलावा भारत की तरफ से एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर और कुलदीप यादव ने झटके. जिससे श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 248 रन का टोटल बनाया. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक 96 रनों की पारी सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो ने खेली.
ये भी पढ़ें :-
Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - इसका कड़ा विरोध…