Paris Olympic 2024 : रेसलिंग में भारत को लगा दोहरा झटका, विनेश के बाद अंतिम पंघाल का भी सफर हुआ समाप्त

Paris Olympic 2024 : रेसलिंग में भारत को लगा दोहरा झटका, विनेश के बाद अंतिम पंघाल का भी सफर हुआ समाप्त
तुर्की की खिलाड़ी के सामने मैच के दौरान अंतिम पंघाल

Highlights:

Paris Olympic 2024 : रेसलिंग में भारत को लगा दोहरा झटका

Paris Olympic 2024 : अंतिम पंघाल भी ओलिंपिक से हुई बाहर

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक 2024 में सात अगस्त को भारत के लिए तब बुरी खबर सामने आई जब विनेश फोगाट अधिक वजन के चलते गोल्ड मेडल मैच से बाहर हो गईं. इसके बाद भारत की अन्य मेडल उम्मीद और युवा चैंपियन अंतिम पंघाल से भी देश को उम्मीदें थी. लेकिन वह पहले राउंड के मैच में ही तुर्की की पहलवान से हार गई और अब उनका सफर समाप्त हो गया है.


अंतिम को पहले मैच में मिली हार 


महिलाओं की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में पहली बार ओलिंपिक में डेब्यू करने वाली अंतिम पंघाल पूरे छह मिनट भी मुकाबला नहीं कर सकी, तुर्की की येतगिल जेनिप ने शुरुआत में ही 10 अंक हासिल किए और अंतिम एक भी अंक नहीं ले सकी. जिससे अंतिम को हार मिली. अब अंतिम को रेपेशाज राउंड में जाने के लिए तुर्की की पहलवान का फाइनल में जाना जरूरी हो चला था.

 

 

जेनिप हो गई चारों खाने चित्त 


तुर्की की पहलवान जेनिप अगले राउंड में अंतिम को हराने के बाद जर्मनी की ऐनिका के सामने चारों खाने चित्त हो गईं और 5-2 से आगे होने के बावजूद वह जीत नहीं सकी. इस तरह जेनिप जैसे ही क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हुईं. उसके साथ ही अंतिम का भी ओलिंपिक में सफर समाप्त हो गया. 19 साल की अंतिम अब अगले ओलिंपिक में दमदार वापसी करना चाहेगी.

 

अंतिम पंघाल का प्रदर्शन 

 

अंतिम पंघाल की बात करें तो अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने साल 2022 और साल 2023 में खिताब अपने नाम किया था. जबकि इसके बाद साल 2023 एशियन गेम्स की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था. हालांकि अंतिम पंघाल अपने पहले ओलिंपिक में उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर सकी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - इसका कड़ा विरोध...

Exclusive : विनेश फोगाट को क्या सिल्वर मेडल मिल सकता है? यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नियम के हिसाब से…

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्‍गज पहलवान