IND vs SL: सीरीज हार के बाद बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा, कहा- टीम और खिलाड़ियों में होंगे बदलाव, ये मजाक है...

IND vs SL: रोहित ने हार के बाद कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा जाएगा और बदलाव किए जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वो वर्ल्ड कप जीत के बाद संतुष्ट नहीं हैं.

Profile

Neeraj Singh

खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते रोहित शर्मा

खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs SL: रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद वो संतुष्ट नहीं हुए हैंIND vs SL: रोहित ने कहा कि टीम में कुछ बदलाव किए जाएंगे

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. भारतीय टीम सीरीज में एक भी मैच जीत नहीं पाई और श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. पहला मैच टाई करवाने के बाद श्रीलंकाई टीम ने दूसरे वनडे पर कब्जा किया और फिर तीसरे वनडे पर भी 110 रन से जीत हासिल कर ली. टीम के गेंदबाजों ने पूरा मैच पलटा. पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स की गेंदों पर गच्चा खाते दिखे. सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़के.

 

रोहित ने कहा कि टीम में होंगे बदलाव

 

रोहित शर्मा से जब हार और स्पिन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्पिन हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है. लेकिन ये कुछ ऐसा है जिसपर हमें सीरियस तरीके से फोकस करने की जरूरत है. हमारे खिलाड़ियों का क्या गेम प्लान है इसपर हमें सोच विचार करना होगा. हम इस सीरीज में दबाव में खेल रहे थे.

 

रोहित से जब पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्या वो अपनी टीम को लेकर संतुष्ट हो चुके थे. इसपर रोहित ने कहा कि नहीं ये कोई मजाक नहीं है. जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो आप संतुष्ट नहीं हो सकते. जहां हमें क्रेडिट देना होगा वहां हम देंगे और मैं यही कहना चाहता हूं कि श्रीलंका ने हमसे अच्छा प्रदर्शन किया. हमने पूरी सीरीज में अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और इसी के चलते हम यहां खड़े हैं.

 

वर्ल्ड कप जीत के बाद हम संतुष्ट नहीं हुए हैं: रोहित

 

रोहित ने यहां सीरीज में पॉजिटिव चीजों की भी बात की. रोहित ने कहा कि हमारे स्पिनर्स ने अच्छा किया. वहीं मिडिल ऑर्डर में कुछ बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. हम सीरीज हार गए लेकिन मुझे लगता है कि हमें ये देखना होगा कि हम कहां अच्छा कर सकते हैं. इस हार से दुनिया खत्म नहीं हो गई है. हमारे लड़के पिछले कुछ सालों से अच्छा खेल रहे हैं. ऐसे में आपको कभी भी सीरीज हार भी मिलती है. रोहित ने आगे कहा कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके प्रदर्शन पर चर्चा होगी और फिर बदलाव किए जाएंगे. हम जब अगली बार इस तरह की कंडिशन में खेलेंगे तो हमें और अच्छी तैयारी करनी होगी. 

 

मैच की बात करें तो श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने धांसू खेल दिखाया और टीम इंडिया के सामने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 248 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया 138 रन पर ढेर हो गई और 110 रन से मैच हार गई. जीत के हीरो दुनिथ वेलालागे रहे जिन्होंने अकेले दम पर 5 विकेट लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पानी पिला दिया. भारत की तरफ से हर बल्लेबाज फेल रहा और एक बार फिर रोहित ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs SL : श्रीलंका में स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजों की खुली पोल, पहली बार टीम इंडिया के नाम जुड़ा ये घटिया रिकॉर्ड

IND vs SL : श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से जीती वनडे सीरीज, तीसरे मैच में टीम इंडिया को 110 रनों से रौंदा

IND vs SL: स्मार्ट बनने के चक्कर में ऋषभ पंत से मैच में हुई बड़ी चूक, अंपायर ने भी की गलती, बल्लेबाज को मिला जीवनदान, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share