IND vs SL : रोहित शर्मा का सीरीज हार के बाद सचिन तेंदुलकर के अनचाहे क्लब में जुड़ा नाम, 27 साल बाद हुआ ऐसा

IND vs SL : श्रीलंकाई टीम के सामने वनडे सीरीज में हार के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम सचिन तेंदुलकर के साथ जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड.

Profile

Shubham Pandey

IND vs SL मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा

IND vs SL मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs SL : श्रीलंकाई टीम 27 साल बाद जीती वनडे सीरीज

IND vs SL : रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

IND vs SL : श्रीलंकाई टीम ने टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी की. श्रीलंका ने भारत के सामने 27 साल बाद वनडे सीरीज जीती. जिसके चलते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एक अनचाहे क्लब में जुड़ गया.

 

रोहित के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड 


दरअसल, श्रीलंका के सामने साल 1993 से लेकर अभी तक भारत तीसरी बार वनडे सीरीज हारा. इस तरह रोहित शर्मा साल 1993 के बाद से श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज हारने वाले भारत के तीसरे कप्तान बने. इससे पहले साल 1997 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को श्रीलंका ने वनडे सीरीज में हराया था. जबकि उससे पहले साल 1993 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

 

श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज हारने वाले भारतीय कप्तान :-

 


1993 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन 
1997 - सचिन तेंदुलकर 
2024 - रोहित शर्मा


श्रीलंकाई स्पिनर बने हार का कारण 


वहीं श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच टाई रहा था. इसके बाद दूसरे वनडे में श्रीलंका के स्पिनर जेफ्री वांडरसे ने छह विकेट लेकर भारत को 32 रन से हारने में मजबूर कर दिया था. जबकि तीसरे वनडे में श्रीलंका के अन्य स्पिनर डुनिथ वेल्लालगे ने पांच विकेट झटके. जिससे टीम इंडिया 249 रनों के लक्ष्य के आगे 138 रन ही बना सकी और उसे 110 रनों से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया अगले साल घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी. जो कि फरवरी या मार्च माह से शुरू होने वाली 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले खेली जाएगी. रोहित और कोहली अब भारत को मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताना चाहेंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : रोहित शर्मा का स्पिनरों के सामने ढेर होने वाले भारतीय बल्लेबाजों को लेकर छलका दर्द, कहा - इस चीज को हमें अब...

IND vs SL : श्रीलंका में स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजों की खुली पोल, पहली बार टीम इंडिया के नाम जुड़ा ये घटिया रिकॉर्ड

IND vs SL : श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से जीती वनडे सीरीज, तीसरे मैच में टीम इंडिया को 110 रनों से रौंदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share