'रोहित शर्मा का मतलब है कि बस...', अश्विन ने भारतीय कप्तान की तारीफों के बांधे पुल, बताया उनके नाम का सही अर्थ

IND vs SL : श्रीलंका के खिलफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के कायल हुए भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन और दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs SL : श्रीलंका ने जीती वनडे सीरीज

IND vs SL : रोहित शर्मा को लेकर अश्विन ने कही दिल की बात

IND vs SL : श्रीलंका के खिलफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जहां भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं 27 साल बाद ऐसा हुआ जब श्रीलंका ने किसी वनडे सीरीज में टीम इंडिया को धूल चटाई. भारत के लिए श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज में सिर्फ रोहित शर्मा का बल्ला चला जबकि बाकी बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने टिक नहीं सके और फ्लॉप बल्लेबाजी के चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब श्रीलंका सीरीज के बाद रोहित शर्मा को लेकर अश्विन ने बड़ा बयान दिया.

 

रोहित शर्मा को लेकर अश्विन ने क्या कहा ?

 

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 58 रन उसके बाद 64 रन और अंतिम वनडे में 35 रन की पारी खेली थी. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा को लेकर कहा,

 

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में सिर्फ एक ही चीज सबसे अच्छी रही कि रोहित शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की. चाहे कुछ भी हो, कोई डर नहीं. रोहित का मतलब है कि मैं बस हिट करने जा रहा हूं. एक बल्लेबाज के तौरपर रोहित शर्मा इस समय सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.


अश्विन ने आगे कहा,

 

रोहित शर्मा स्क्वैर में खेलता है और स्वीप भी लगाता है. जब वह तेज गेंदबाजी खेलते है तो आगे आकर शॉट्स लगता है. जिससे उसे विकल्प भी मिल जाते हैं.

 

भारत को कैसे मिली हार ?

 

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था. इसके बाद श्रीलंका ने दूसरे मैच में 32 रन तो उसके बाद तीसरे वनडे में 110 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर डाली. टीम इंडिया अब अगले साल 2025 में इंग्लैंड के सामने तीन मैचों की वंदु सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलती हुई नजर आएगी. जिसमें रोहित शर्मा एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे.

 

ये भी पढ़ें : -

Paris Olympic, Hockey : गौतम गंभीर ने भारतीय हॉकी टीम को जीत पर दी बधाई, श्रीजेश के लिए लिखा स्पेशल मैसेज, जानिए क्या कहा ?

Paris Olympics 2024: मीराबाई चानू ने मेडल से चूकने के बाद देश से मांगी माफी, बोलीं- मेरी किस्‍मत खराब थी, फीमेल की प्रॉब्‍लम...
IND vs SL: टीम इंडिया में अंदर के माहौल के लिए राहुल द्रविड़ ही नहीं यह खिलाड़ी भी जिम्मेदार, पूर्व कोच ने खुद किया खुलासा
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share