IND vs SL : रोहित शर्मा का स्पिनरों के सामने ढेर होने वाले भारतीय बल्लेबाजों को लेकर छलका दर्द, कहा - इस चीज को हमें अब...

IND vs SL : श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स का सामान नहीं कर सके और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 0-2 से हार मिली.

Profile

Shubham Pandey

IND vs SL मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

IND vs SL मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs SL : श्रीलंका ने 27 साल बाद जीती वनडे सीरीज

IND vs SL : रोहित शर्मा का हार के बाद दर्द आया बाहर

IND vs SL : श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स का सामान नहीं कर सके. जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2से हार का सामना करना पड़ा. जबकि श्रीलंका ने भारत से 27 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीती. इस तरह हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का दर्द बाहर आया और उन्होंने स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजों के ढेर होने को लेकर बड़ा बयान दे दिया.

 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?

 

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने 27 विकेट गंवाए. जो कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों द्वारा तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्पिनर्स के सामने गंवाए जाने वाले सबसे अधिक विकेट भी हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद इसी चीज को लेकर कहा,

 


मुझे नहीं लगता कि ये चिंता का विषय है. मगर ये ऐसी चीज है, जिस पर अब हमें गंभीरता से सोचना होगा. हमारे व्यक्तिगत गेम प्लान में ये एक ऐसी चीज रही है. जिसके चलते हम पूरी सीरीज में दबाव में रहे हैं.


रोहित शर्मा ने अंत में कहा,

 

सीरीज हारने के मतलब ये नहीं है कि अब दुनिया खत्म हो गई है. इन्हीं खिलाड़ियों ने पिछले कई सालों में काफी अच्छा खेला और काफी कंसिस्टेंट भी रहे हैं. अब देखना होगा और सुधार करके वापसी करनी होगी.

 

अब 2025 में होगी वनडे सीरीज 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसे अगले साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. इससे पहले भारत के पास अब सिर्फ तीन और वनडे मैच बचे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया अब अगले साल फरवरी माह से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के सामने तीन मैचों वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी. इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : श्रीलंका में स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजों की खुली पोल, पहली बार टीम इंडिया के नाम जुड़ा ये घटिया रिकॉर्ड

IND vs SL : श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से जीती वनडे सीरीज, तीसरे मैच में टीम इंडिया को 110 रनों से रौंदा

Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - इसका कड़ा विरोध…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share