IND vs SL : श्रीलंकाई टीम ने स्पिनर्स की कहर बरपाती गेंदबाजी के दमपर 27 साल बाद इतिहास रच दिया. श्रीलंका की टीम ने पहले खेलते हुए तीसरे वनडे में 248 रन बनाए. इसके बाद स्पिनर डुनिथ वेल्लालगे (5 विकेट) के पंजे के के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और भारतीय टीम 138 रन पर ही सिमट गई. जिससे टीम इंडिया को तीसरे वनडे मैच में 110 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के सामने पहली वनडे सीरीज जीती. पिछली बार श्रीलंका ने भारत के सामने साल 1997 में वनडे सीरीज जीती थी और तबसे 10 बाइलेटरल वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को लगतार हराया था. मगर अब भारत के जीत का क्रम टूट चुका है.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका की दमदार शुरुआत
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 89 रनों की मजबूत ओपनिंग साझेदारी निभाई. तभी 65 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से पथुम निसांका 45 रन बनाकर चलते बने और पारी के 20वें ओवर में भारत को पहली सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले कुसल मेंडिस ने अन्य सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो के साथ मोर्चे को संभाले रखा.
रियान पराग ने डेब्यू में झटके तीन विकेट
.@ParagRiyan does it again 🔥🏏
मेंडिस और अविष्का के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रन साझेदारी हो चुकी थी. तभी रियान पराग का जादू चला और उन्होंने शतक के करीब खेलने वाले अविष्का को चलता कर दिया. जिससे अविष्का 102 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के से 96 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा 82 गेंदों में चार चौके से 59 रन कुसल मेंडिस ने भी बनाए और श्रीलंका ने अंत तक 50 ओवरों में सात विकेट पर 248 रन का स्कोर बनाया.
Watch #SLvIND LIVE on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 📺 #SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/INUXizNReL
82 रन पर भारत के गिरे 6 विकेट
249 रनों के जवाब में श्रीलंकाई स्पिनरों के आगे एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज नाकाम नजर आए. भारत की शुरुआत सही नहीं रही और 82 रन के स्कोर तक उसके छह बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेल्लालगे चार विकेट ले चुके थे. डुनिथ ने अपने स्पिन के जाल में रोहित शर्मा (35), विराट कोहली (20), श्रेयस अय्यर (8) और अक्षर पटेल (2) को फंसाया. जबकि इनके अलावा शुभमन गिल (6) और ऋषभ पंत (6) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके.
138 पर सिमटी टीम इंडिया
82 पर 6 विकेट खोने वाली टीम इंडिया के लिए अंत में बल्लेबाजी करने आए रियान पराग भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद टीम इंडिया 26.1 ओवरों में 138 रन बनाकर सिमट गई और उसे 110 रनों से तीसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के लिए स्पिनर डुनिथ वेल्लालगे ने पांच विकेट तो पिछले मैच में छह विकेट लेने वाले जेफ्री वांडरसे ने भी इस मैच में दो विकेट लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. जिससे श्रीलंका ने पहला वनडे टाई करने के बाद दूसरे वनडे में 32 रन से तो तीसरे वनडे में बड़ी जीत से 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें :-
Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - इसका कड़ा विरोध…