Hardik Pandya Trolling After India vs West Indies 3rd T20I: हार्दिक पंड्या भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में जीत के बाद भी निशाने पर आ गए. गयाना में खेले गए मैच को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने सूर्यकुमार यादव के विस्फोटक खेल के बूते सात विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में पहली जीत हासिल की. तीसरे टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद थे. वे लगातार दूसरे टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक से महज एक रन दूर रह गए. हार्दिक पंड्या के छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने की वजह से यह युवा बल्लेबाज फिफ्टी नहीं बना पाया. इसी वजह से फैंस ने हार्दिक को निशाने पर ले लिया. उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद दिलाते हुए हार्दिक को लीडरशिप सीखने की सलाह दी. यहां तक कि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी ताना मारने से खुद को रोक नहीं पाए.
ADVERTISEMENT
वेस्ट इंडीज से मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 14 गेंद में दो रन की दरकार थी. तब तिलक 49 रन पर थे और नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे. हार्दिक ने ऐसे मौके पर वेस्ट इंडीज के कप्तान रॉवमैन पॉवेल की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी. इससे तिलक दूसरी तरफ खड़े ही रह गए. इसने 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एमएस धोनी के विराट कोहली के लिए डॉट बॉल खेलने की घटना की याद दिला दी. तब कोहली ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए भारत के लिए अर्धशतक लगाया था. जब भारत को जीत के लिए एक रन चाहिए था तब धोनी बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने विजयी रन खुद बनाने की जगह डॉट बॉल खेली और कोहली को ही मैच खत्म करने का मौका दिया. धोनी के इस कदम की काफी तारीफ हुई थी.
धोनी को गुरु मानते हैं हार्दिक
हार्दिक पंड्या खुद को धोनी का मुरीद मानते हैं. कई मौकों पर वे कह चुके हैं कि कप्तानी के सबक वे भारत को तीन बार आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान से सीखते हैं. कप्तानी करते समय वे धोनी की तरह ही बर्ताव करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जब उन्होंने छक्का लगाया और तिलक की फिफ्टी नहीं बनी तो लोगों ने धोनी की याद दिलाते हुए ही हार्दिक को कोसा.
पठान का हार्दिक पर ताना!
इरफान पठान ने भी इसी तरफ इशारा करते हुए लिखा, 'मुश्किल काम आप करो, आसान काम मैं कर लेता हूं. सुना सुना सा लगता है.' हालांकि भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने हार्दिक का नाम नहीं लिया लेकिन जिस तरह से उन्होंने लिखा उससे अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि वे किस पर निशाना साध रहे थे. हार्दिक की आलोचना इस बात को लेकर भी हो रही है कि वे पहला ओवर खुद फेंकते हैं जिससे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जिनमें अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जैसे नाम शामिल हैं, उन्हें डेथ ओवर्स में बॉलिंग करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें
Hardik Pandya: 2 हार के बाद जीत मिलते ही हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, बताया T20I में कितने बल्लेबाज रखेगा भारत
Suryakumar Yadav ODI: सूर्यकुमार यादव ने माना वनडे में हालत खराब, बताया कैसे करेंगे सुधार और रोहित-द्रविड़ ने क्या सलाह दी
CSK के रिटायर्ड दिग्गज ने विदेशी टी20 लीग्स के मुद्दे पर BCCI को घेरा, कहा- हम भारत में क्रिकेट नहीं खेल रहे