IND vs WI, Weather Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया जीत से आगाज करने उतरेगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. जिसके लिए बारबाडोस का मैदान पूरी तरह से तैयार है. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया की जीत में बारिश कहीं विलेन ना बन जाए. ऐसे में जानते हैं बारबडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के मौसम का हाल, जहां पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है.

 

कैसा रहेगा मौसम ?


मौसम विभाग के अनुसार 27 जुलाई को ब्रिजटाउन के मैदान में बादल साफ़ नजर आ रहे हैं. बारिश की संभावना जहां सिर्फ सात प्रतिशत है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री और मिनिमम 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने वाला है. इसके अलावा 85 प्रतिशत नमी रहेगी. जिससे ये लगभग साफ़ है कि फैंस को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पूरा वनडे मुकाबला देखने को मिलेगा.

 

वर्ल्ड कप की तैयारी करने उतरेगी टीम इंडिया 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 139 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 70 मैच भारत ने तो 63 मैच वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किए हैं. जबकि चार मैच बेनतीजा तो दो मैच टाई रहे हैं. इस तरह आंकड़ों के लिहाज और वर्तमान टीम को देखा जाए तो भारत का पलड़ा काफी अधिक भारी नजर आ रहा है. टीम इंडिया जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से मिशन वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारियां शुरू करना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप 2023 खेलने की उम्मीदें पहले ही समाप्त हो चुकी हैं.

 

भारत की वनडे टीम इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक.

 

वेस्टइंडीज की वनडे टीम इस प्रकार है :- शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशेन थॉमस.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share