भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies, 3rd T20I) के बीच गयाना में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में ग्राउंड स्टाफ से भारी गलती हुई. जिसके चलते टीम इंडिया जब टॉस हारने के बाद तय समय के अनुसार मैदान के अंदर आई तो उसके बाद फ़ौरन खिलाड़ियों को बाहर जाने के लिए कहा गया. इसकी वजह खराब मौसम नहीं था. बल्कि बाद में पता चला कि ग्राउंड स्टाफ से एक भारी चूक हो गई थी.
ADVERTISEMENT
ग्राउंड स्टाफ से हुई बड़ी गलती
दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच का टॉस भारतीय समयानुसार तय समय शाम को साढ़े सात बजे हुआ. इसके बाद आठ बजे से मैच शुरू होना था. जिसके लिए हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया टॉस हारने के बाद फील्डिंग के लिए तय समय के अनुसार मैदान में पहुंच गई थी. उसी समय ग्राउंड स्टाफ को याद आया कि पॉवरप्ले के लिए 30 यार्ड का सर्किल तो वह बनाना ही भूल गए. जिसके चलते टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बाहर जाने के लिए कहा गया और तीन से चार मिनट की देरी से मैच शुरू हुआ.
सीरीज जीत की दहलीज पर वेस्टइंडीज
वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सीरीज जीतने के लिए अहम मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया और सलामी बल्लेबाज इशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया. जो टेस्ट के बाद अब टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. भारत को अगर सीरीज में बने रहना है तो इस मैच में हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने जीत दर्ज की थो वह इस पर 3-0 से कब्जा जमा लेगी.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन :- काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.
ये भी पढ़ें :-