वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (India vs West Indies) को पहले दोनों टी20 मैचों में हार मिली तो सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़क उठे. भारतीय फैंस ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से लेकर हार्दिक पंड्या तक सभी की आलोचना करना शुरू कर डाला. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) अब टीम इंडिया के समर्थन में उतरे और उन्होंने कहा कि सभी फैंस को इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ एकता दिखानी चाहिए.
ADVERTISEMENT
कैफ ने की ये अपील
टीम इंडिया के सपोर्ट में मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टीम इंडिया के खिलाफ कुछ भी ना बोले और ना ही कहें. इस समय एकता दिखाएं और अपने फेवरेट खिलाड़ी के रूप में ना बंटे. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के स्टार जसप्रीत बुमराह के बिना भी खेला है. इस बार लेकिन वर्ल्ड कप घर आ रहा है. खिलाड़ियों को बस आप सभी के सपोर्ट और प्यार की जरूरत है.
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान टीम इंडिया
वर्ल्ड कप शुरू होने में अब जहां दो महीने से भी कम का समय बचा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह इसी माह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी करेंगे. वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी संदेह की स्थिति जारी है. इन सब समस्याओं के बावजूद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्ज़ा जमाया. लेकिन टी20 में थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
टी20 सीरीज का हाल
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 टीम इंडिया की बैटिंग दोनों मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रही. जिसका नतीजा ये रहा कि पहले टी20 मैच में जहां टीम इंडिया 150 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी. वहीं दूसरे टी20 में सिर्फ 152 रन ही बना सकी थी. जिसे वेस्टइंडीज ने चेज करके जीत हासिल कर डाली. दोनों मैचों में भारत के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ही शानदार खेल सके. तिलक ने पहले मैच में 39 रन तो दूसरे मैच में 51 रन बनाए. अब भारत को अगर टी20 सीरीज पर कब्जा जमाना है तो बाकी तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
Tilak Varma : 'मैं तुम्हारे बारे में सब जानता हूं', सचिन तेंदुलकर ने तिलक वर्मा से क्यों कहा ऐसा ?