IND vs WI : 67 रनों की पारी से वेस्टइंडीज को जिताया मैच, अब निकोलस पूरन को ICC ने दी कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?

वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran fined) पर अब आईसीसी ने कड़ा जुर्माना लगाया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Nicholas Pooran fined : भारत ( India vs West Indies) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ पारी खेली. पूरन ने 40 गेंदों में 6 चौके और चार चौके से 67 रनों की पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने एक समय 32 रन पर तीन विकेट खोने के बाद गिरते-पड़ते अंत में दो विकेट से जीत हासिल कर डाली. लेकिन अब मैच के बाद वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज पूरन पर आईसीसी ने कड़ा जुर्माना लगाया है.

 

पूरन से क्या हुई बड़ी गलती ?


दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम जब 153 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तब पारी के चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी एक गेंद काइल मायर्स के पैड पर लगी. इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और मैदानी अंपायर ने फौरन आउट दे डाला. इस पर मायर्स ने रिव्यू लिया. लेकिन मार्जिन ऑफ़ एरर के चलते मायर्स को पवेलियन जाना पड़ा. इस तरह मायर्स को जैसे ही आउट दिया गया. नॉनस्ट्राइक एंड पर खड़े पूरन अंपायर से बहस कर बैठे और उन्होंने इस फैसले की आलोचना भी कर डाली. जिसके चलते उनकी इसी हरकत पर अब आईसीसी ने एक्शन लिया है.

 

पूरन पर लगा जुर्माना 


पूरन पर अंपायर से भिड़ने के लिए आईसीसी ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. उन्होंने आईसीसी के लेवल-1 कोड ऑफ़ कंडक्ट के नियम का  उल्लंघन किया है. पूरन ने खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन किया है. पूरन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार लिया है. पिछले 24 महीनों में ये उनकी पहली गलती है. इसलिए उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है. लेवल-1 के उल्लंघन में मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और खिलाड़ी के रिकॉर्ड में एक या दो डिमेरिट अंक जोड़ने का प्रावधान है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Babar Azam Century : श्रीलंका में गरजा बाबर आजम का बल्ला, T20 में 104 रनों की पारी से कोलंबो को जिताया मैच

World Cup 2023 से पहले क्या पाकिस्तान के बाबर आजम की छिनेगी कप्तानी, PCB चीफ ने दी बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share