IND vs WI ODI: टीम इंडिया ने 16 में से 15 खिलाड़ी खिलाए, बस यह दिग्गज बैठा रहा बाहर, ले रखे हैं 212 इंटरनेशनल विकेट

Yuzvendra Chahal IND vs WI ODI: वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज के दौरान युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से बाहर बैठे रहे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Yuzvendra Chahal IND vs WI ODI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने उम्मीदों के मुताबिक वेस्ट इंडीज में वनडे सीरीज जीत ली. दूसरा मैच गंवाने के बाद उसने तीसरे मुकाबले में जोरदार खेल दिखाया और 200 रन से जीत हासिल कर लगातार 13वीं बार वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने तीन मैचों की सीरीज के दौरान 16 में से 15 खिलाड़ियों को आजमाया. लेकिन वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज(India vs West Indies ODI series) के दौरान युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम (Yuzvendra Chahal Indian Cricket Team) से बाहर रहे. यह धाकड़ लेग स्पिनर पूरी सीरीज के दौरान बाहर बैठा रहा. वैसे भारत ने वनडे सीरीज के लिए कुल 17 नाम चुने थे लेकिन मोहम्मद सिराज को आराम दिया और घर रवाना किया. चहल को एक भी मैच नहीं उतारने पर गंभीर सवाल हो रहे हैं. पूछा जा रहा है कि क्या चहल वर्ल्ड कप 2023 के प्लान से बाहर हो गए हैं?

 

भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान दूसरे मैच से प्लेइंग इलेवन में प्रयोग शुरू किए. इसके तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देकर अक्षर पटेल व संजू सैमसन को लाया गया. फिर तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में भी दो बदलाव हुए. अक्षर और उमरान मलिक बाहर गए. इनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट आए. तीनों मैच में शुभमन गिल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने तीनों वनडे खेले.

 

वेस्ट इंडीज सीरीज में कुलदीप पर रहा भरोसा

 

भारत ने कलाई के स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव पर भरोसा जताया. इस गेंदबाज ने तीन मैचों में सात विकेट लिए. वे विकेटों के मामले में सीरीज के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उनसे आगे केवल शार्दुल ठाकुर रहे जिन्होंने आठ शिकार किए. टीम इंडिया ने पहले वनडे में दो स्पिनर खिलाए थे. कुलदीप के अलावा दूसरे स्पिनर जडेजा रहे. दूसरे वनडे में इन दोनों के अलावा अक्षर भी प्लेइंग इलेवन में आए जिससे तीन स्पिनर हो गए. तीसरे वनडे में अक्षर बाहर गए मगर उनकी जगह स्पिनर चहल को लेने के बजाए गायकवाड़ के तौर पर एक्स्ट्रा बल्लेबाज खिलाया गया.

 

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, ऑलराउंडर जडेजा और कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने अलग-अलग जगहों पर बातचीत में कहा था कि वेस्ट इंडीज से वनडे सीरीज को एशिया कप व वर्ल्ड कप से पहले प्रयोग के तौर पर देखा गया है. इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में तब्दीलियां की गईं. लेकिन यह नहीं बताया गया कि चहल को मौका क्यों नहीं मिला.

 

चहल लगातार दूसरी वनडे सीरीज से रहे दूर

 

भारत की यह लगातार दूसरी वनडे सीरीज है जिसमें चहल को कोई मैच खेलने को नहीं मिला. इससे पहले भारत में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज के दौरान भी वे बेंच पर ही बैठे रहे थे. तब भारत ने जडेजा, कुलदीप और अक्षर को मौके दिए थे. इसे देखकर लगने लगा कि कहीं भारत वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम के तीन स्पिनर्स फाइनल कर चुका है और चहल मिस कर जाएंगे. इस लेग स्पिनर ने अभी तक 147 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 212 विकेट लिए हैं. इस कड़ी में 72 वनडे में 121 शिकार उन्होंने किए.
 

ये भी पढ़ें

Sanju Samson, Indian Team:'भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीभरा, 8-9 साल से यहां-वहां खेल रहा', संजू सैमसन ने क्यों कहा ऐसा
Prithvi Shaw Batting: पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में जाते ही किया धमाका, 39 गेंद में उड़ाए 65 रन, देखिए Video
Hardik Pandya Complain: हार्दिक पंड्या वेस्ट इंडीज में सुविधाओं को लेकर भड़के, बोले- पिछले साल भी दिक्कतें हुईं, बोर्ड ध्यान दे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share