IND vs WI : 'राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के कोच पद से हटा देना चाहिए', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने साधा निशाना

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा कि उन्हें टीम इंडिया के कोच पद से हटा देना चाहिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच में टीम इंडिया (India vs West Indies) को हार मिली. इसके बाद से सोशल मीडिया पर चारों तरफ कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के काम पर फैंस सवाल उठा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने राहुल द्रविड़ पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दे डाला है. दानिश का मानना है कि द्रविड़ को टीम इंडिया के कोच के पद से हटा देना चाहिए.

 

दानिश ने क्यों द्रविड़ पर साधा निशाना 


पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि द्रविड़ को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए. क्योंकि उनकी टीम अपना इंटेंट ही नहीं दिखा पा रही है. हार्दिक पंड्या को आईपीएल में इसलिए सफलता मिली. क्योंकि वह अपने कोच आशीष नेहरा के साथ इंटेंट दिखाते हैं. भारत को भी टी20 क्रिकेट में इंटेंट दिखाना होगा. जिसमें कोच की भूमिका अहम होती है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि द्रविड़ वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी थे. लेकिन टी20 की कोचिंग में वह फिट नहीं बैठ रहे हैं. वह काफी स्लो हैं. जबकि दूसरी तरफ आशीष नेहरा मैच के दौरान लगातार अपने खिलाड़ियों से बातचीत करते रहते हैं.

 

पार्थिव पटेल ने क्या कहा ?


वहीं दानिश कनेरिया से पहले क्रिकबज से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी राहुल द्रविड़ को लेकर इस तरह का बयान दिया था. पटेल का मानना है कि हार्दिक पंड्या को राहुल द्रविड़ से शायद टी20 में उस तरह का सपोर्ट नहीं मिल रहा है. जिस तरह का सपोर्ट उन्हें आईपीएल के दौरान आशीष नेहरा से मिलता है.

 

सीरीज का हाल 


वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की बात करें तो साल 2016 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जब वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को किसी टी20 सीरीज के लगातार पहले दो मैच में हराया है. अब अगर टीम इंडिया को टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी जीत दर्ज करनी है तो लगातार बाकी तीन मैच जीतने होंगे. जबकि वेस्टइंडीज को सीरीज जीत के लिए सिर्फ एक मैच में और जीत हासिल करनी है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

India T20I Record: टीम इंडिया के टी20 रिकॉर्ड की साख पर संकट, क्या टूटेगा 12 सीरीज से अजेय रहने का सिलसिला?

Sunrisers Hyderabad Coach: सनराइजर्स हैदराबाद ने बदला मुख्य कोच, ब्रायन लारा की छुट्टी, RCB के दिग्गज को दी जिम्मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share