IND vs WI, 3rd T20I : सूर्यकुमार यादव के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, 83 रनों की पारी से टीम इंडिया को 7 विकेट से जिताया मैच

वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ पहले दो टी20 मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार अंदाज से तीसरे मैच में जीत दर्ज कर डाली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

India vs West Indies, 3rd T20I : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में जिस फ्लॉप बैटिंग के चलते टीम इंडिया को हार मिली. उसी बैटिंग ने जब निडर होकर खेला तो जीत खुद चलकर दरवाजे तक आ गई. पिछले दो मैचों में 21 और एक रन बनाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मैच में चौतरफा शॉट्स से 44 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के से 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे भारत ने 160 रनों के लक्ष्य को आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल करते हुए मैच को सात विकेट से अपने नाम कर डाला. इस जीत से 5 मैचों की टी20 सीरीज अब 2-1 की दहलीज पर आ गई है. भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने भी कमाल किया और तीन विकेट चटकाए.  

 

ओपनिंग फिर रही फ्लॉप 


157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आए. हालांकि वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पहले ही ओवर में एक रन बनाकर पवेलियन चले गए. हालांकि इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले सूर्यकुमार यादव ने पहले ओवर की अंतिम दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर अपना अंदाज बयां किया. पिछले दो मैचों से बल्लेबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर सकने वाले शुभमन गिल एक बार फिर 6 रन बनाकर पवेलियन चले गए. गिल ने पहले मैच में तीन तो दूसरे टी20 में सिर्फ 7 रन ही बनाए थे.

 

सूर्यकुमार और तिलक ने दिलाई जीत 


34 रन पर दो विकेट खोने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला. इन दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर शॉट्स लगाए और वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल डाला. सूर्यकुमार यादव ने जहां 23 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से तूफानी अंदाज में अर्धशतक जड़ा. वहीं तिलक वर्मा ने समझदारी भरी बल्लेबाजी से उनका बखूबी साथ निभाया. हालांकि मैदान के चारों तरफ छक्के लगाने वाले सूर्यकुमार यादव 44 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के से 83 रन बनाकर चलते बने. जिससे तिलक और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी का अंत हुआ. इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को 17.5 ओवर में ही 164 रन तक पहुंचाकर 7 विकेट से आसान जीत दिला डाली. तिलक ने 37 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 49 रन नाबाद बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या भी 15 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 20 रन बनाकर नाबाद रहे.  

 

वेस्टइंडीज की सधी शुरुआत 


गयाना के मैदान में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिससे उसके सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और काइल मायर्स ने सही भी ठहराया. इन दोनों के बीच 55 रनों की मजबूत ओपनिंग साझेदारी हो चुकी थी. तभी 20 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 25 रन बनाकर मायर्स बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन चले गए. इसके बाद कुलदीप यादव ने भी फिरकी से जादू चलाया और जॉनसन चार्ल्स को चलता कर डाला. चार्ल्स 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 12 रन बनाकर चलते बने. जबकि पारी के 15वें ओवर में कुलदीप ने फिर से वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया.

 

कुलदीप ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट 


कुलदीप ने पारी के 15वें ओवर में पूरी सीरीज के दौरान फॉर्म में नजर आने वाले निकोलस पूरन को जाल में फंसाया. पूरन कुलदीप के ओवर की पहली गेंद पर स्टम्पिंग से आउट हो गए. वह 12 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के से 20 रन ही बना सके. इसके बाद कुलदीप ने इसी ओवर की 5वीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया. किंग 42 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 42 रन बनाकर ढेर हो गए. इसके बाद अंत में कप्तान रोवमैन पॉवेल ने हालांकि भारतीय गेंदबाजों को करारा जवाब दिया और 19 गेंदों में एक चौके व तीन छक्के से 40 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 159 रन बनाए. भारत के लिए 4 ओवर में 28 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट कुलदीप ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'World Cup 2023 में जीतेगी टीम इंडिया लेकिन...', युवराज सिंह ने भारत की सबसे बड़ी कमजोरी पर जताई चिंता

Babar Azam : 'मैं बाबर आजम से शादी करना चाहता हूं', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने ऐसा क्यों कहा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share