IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही टीम इंडिया ने जड़ा 'दोहरा', पाकिस्तान के क्लब में बनाई जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 के लिए मैदान में आते ही टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान के क्लब में जगह बना डाली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने मैदान में आते ही एक बड़ा करिश्मा कर डाला. भारतीय टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का ये 200वां मैच है. जिसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह टी20 क्रिकेट के इतिहास में 200 या उससे अधिक मैच खेलने वाली टीम इंडिया अब दुनिया की दूसरी टीम बन गई है.

 

पाकिस्तान के क्लब में शामिल हुई टीम इंडिया 


भारत की बात करें तो साल 2006 में वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी में टीम इंडिया में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. इसके बाद से लेकर अभी तक टीम इंडिया ने 199 टी20 मैचों में 127 मैच में जीत हासिल की है. इस तरह 200वां मैच खेलते ही भारत अब पाकिस्तान के क्लब में शामिल हो गया है. पाकिस्तान की टीम अभी तक 223 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है. जिसमें पाकिस्तान ने 134 मैचों में जीत दर्ज की है.

 

अगले साल 2024 में होना है टी20 वर्ल्ड कप 


भारत को इस साल जहां आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने घर में खेलना है. वहीं अगले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है. इस लिहाज से टीम इंडिया के लिए 5 मैचों की टी20 सीरीज काफी मायने रखती है. जिसमें वह युवा खिलाड़ियों को आजमा कर मजबूत टीम बना सकती है और इन परिस्थियों से कैसे पार पाना है. उसका अंदाजा भी लगा सकती है. भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में मुकेश कुमार और तिलक वर्मा अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. 
 
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन :- काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share