हार्दिक पंड्या की गेंद पर शॉट लगाने के बाद नाच उठे विराट कोहली, चौके का इशारा करते हुए किया मजेदार डांस, देखिए Video

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे हार्दिक पंड्या की गेंद पर शॉट लगाने के बाद नाचने लगते हैं. यह वीडियो काफी फनी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भारतीय टीम (Indian Team) के साथ वेस्ट इंडीज दौरे पर है. उन्होंने इस दौरे पर कमाल का खेल दिखाया है. टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने एक शतक के साथ कुल 197 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 98.50 की रही. अब विराट कोहली वनडे सीरीज खेल रहे हैं. पहले वनडे में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला लेकिन नेट्स में वे पूरा दमखम दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे हार्दिक पंड्या की गेंद पर शॉट लगाने के बाद नाचने लगते हैं. यह वीडियो काफी फनी है.

 

वीडियो में दिखाई देता है कि हार्दिक की एक गेंद पर कोहली ऑफ साइड में शॉट लगाते हैं. इसके बाद हार्दिक उनकी तरफ देखते हैं. कोहली भी ऐसा ही करते हैं. जैसे ही भारतीय ऑलराउंडर बॉलिंग रन अप की तरफ मुड़ता है वैसे ही कोहली हाथ से चौका लगने का इशारा करते हुए नाचने लगते हैं. वे अच्छे-खासे समय तक नाचते हुए दिखते हैं. उनका नाचने का अंदाज काफी मजेदार होता है जिसे देखने पर हंसी रोकना मुश्किल होता है.

 

 

बढ़िया रंग में हैं किंग कोहली


करीब ढाई साल तक रनों का सूखा झेलने के बाद कोहली अभी जोरदार रंग में हैं. उन्होंने साल 2023 के सात महीनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक लगा दिए हैं. इनमें से दो टेस्ट और दो वनडे में आए हैं. इनके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने दो शतक ठोके थे. इस तरह साल 2023 के 7 महीनों में वे छह शतक लगा चुके हैं. साल 2022 में उन्होंने दो शतक लगाए थे. इनमें से एक टी20 और एक वनडे में आया था. इस तरह से वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह स्टार बल्लेबाज जोरदार फॉर्म में हैं. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है.

 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भले ही कोहली की बैटिंग न आई हो लेकिन फील्डिंग से उन्होंने समां बांध दिया. रवींद्र जडेजा की गेंद पर उन्होंने दूसरी स्लिप में एक हाथ से कैच लपककर सबको हैरान कर दिया था. बाद में जडेजा ने भी उनकी तारीफ की थी. बीसीसीआई टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि जमीन से ठीक पहले कोहली ने यह कैच लपका जो काफी अच्छा था. हर गेंदबाज को ऐसा कैच देखकर खुशी होती है.
 

ये भी पढ़ें

पहले वनडे में रोहित ने ओपनिंग और कोहली ने क्यों नहीं की बैटिंग, कप्तान ने बताई दिलचस्प वजह
कुलदीप यादव का अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया से बाहर होने पर फूटा गुबार, बोले- ज्यादातर बार मुझे...
टीम इंडिया की नई जर्सी में दिक्कत, खिलाड़ियों की साइज में गड़बड़ी, साथियों की मांगकर खेल रहे क्रिकेटर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share